यहां नौका चालक की झील में गिरने से हुई मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम विभाग के द्वारा भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया था जिसके बाद से शासन प्रशासन ने लोगों से झील और गधेरे के पास ना जाने की अपील की थी। लेकिन कई बार लोग अपील को अनदेखा कर भारी बारिश की वजह से हादसे का शिकार हो जाते एक ऐसा ही मामला नैनीताल का सामने आ रहा है यहां पर नैनीझील में नाव से पानी निकाल रहे नौका चालक की झील में गिरकर दर्दनाक मौत हो गई है।मृतक का नाम दीवान राम 35 वर्ष निवासी लालकुआं बताया जा रहा है। जो नैनीताल में नौका चलकर अपना गुजर बसर करता था।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-नैनीताल पुलिस अश्व दल में शामिल अश्व रूबी ने 14 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस, नम आंखों से शोक सलामी देकर ससम्मान किया विदा

मृतक बैंड स्टैंड के समीप के बोट स्टैंड से बरसात का पानी निकाल रहा था तभी मिर्गी का दौरा पड़ने के कारण वो पानी मे गिर गया। आसपास कोई नहीं होने के कारण दीवान को तत्काल कोई राहत नहीं मिल सकी।

यह भी पढ़ें 👉  बुलेट की तेज आवाज़ से शुरू हुआ विवाद, दो समुदायों में तनाव—इलाके में पुलिस तैनात

जब तक दूर खड़े लोग समझते और दीवान के पास पहुंचते काफी देर हो गई थी।लोगों ने नाविक को झील से बाहर निकालकर स्थानीय बी.डी.पाण्डे अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Ad_RCHMCT