यहां घर के पास ही पड़ा मिला युवक का शव, प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की आशंका

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। अस्थाई राजधानी में रविवार सुबह एक व्यक्ति का शव डीआईटी के पास पड़ा मिला है। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल भेज दिया है। मामले में दो संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  एसटीएफ ने नशे की कमर तोड़ी, 45 लाख की हेरोइन सहित तस्कर गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार अमजद अपने परिवार के साथ राजपुर डीआइटी के पास रहता था। रविवार की सुबह उसका शव घर के पास ही पड़ा मिला। इस खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आनन फानन में राजपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेने के बाद शव को कब्जे में ले लिया।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन से पहले नैनीताल पुलिस का बड़ा एक्शन, 128 कबाड़ी, 158 मेडिकल स्टोर, 07 गन शॉप, 187 मोबाइल शॉप की चैकिंग कर 133 के किए चालान

पुलिस प्रेम प्रसंग के चलते अमजद की हत्या की आशंका जता रही है। इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस दोनों से गहनता से पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष जितेंद्र चौहान का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Ad_RCHMCT