यहां शादी के लिए युवती को मना करना पड़ा भारी,गवाई जान,गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। यहां से एक दुखद खबर सामने आ रही है बता दे कि यहां लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली एक युवती की हत्या कर दी गई। युवती की हत्या उसके ही साथ रहने वाले युवक ने की। हत्या के बाद युवक ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।देहरादून में लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली एक युवती की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वारदात प्रेमनगर थाना क्षेत्र के झाझरा इलाके की है। यहां सुमित और सोनिया नाम के दो लोग 2021 से रेंट पर रह रहे थे। सुमित होटल में नौकरी करता था जबकि सोनिया बच्चों को कराटे सिखाती थी।

यह भी पढ़ें 👉  लूट का पैसा बना पत्नी के लिए महंगा गिफ्ट, गैंगस्टर की चालाकी फेल, पुलिस ने किया पर्दाफाश


मूल रूप से दोनों मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। सोनिया और सुमित की मुलाकात कुछ समय पहले हुई थी। दोनों बाद में एक दूसरे के साथ रहने लगे। वहीं सुमित लगातार सोनिया पर शादी का दबाव बना रहा था। हालांकि सोनिया का शादी का इरादा नहीं था। सोनिया लगातार इंकार कर रही थी। इसी को लेकर दोनों के बीच पिछले काफी दिनों से विवाद भी हो रहा था।


बताया जा रहा है कि इसी बात को लेकर सोमवार को भी दोनों के बीच विवाद हुआ। सोनिया एग्रेसिव हो गई तो सुमित को भी गुस्सा आ गया और उसने सोनिया का गला दबाकर हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  आईएएस ललित मोहन रयाल ने थामा नैनीताल का नियंत्रण, तेजी से होगा कामकाज


सोनिया की हत्या करने के बाद सुमित खुद ही पुलिस थाने पहुंच गया। उसने हत्या करने और सोनिया के शव के घर में पड़े होने की बात पुलिस को बताई। सुुमित का इकबाल – ए – जुर्म सुन पुलिस वाले भी हैरान रह गए और तुरंत सुमित के घर पर पहुंचे। वहां सोनिया का शव बेड के पास पड़ा हुआ था। पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन से पहले नैनीताल पुलिस का बड़ा एक्शन, 128 कबाड़ी, 158 मेडिकल स्टोर, 07 गन शॉप, 187 मोबाइल शॉप की चैकिंग कर 133 के किए चालान


बताया जा रहा है कि दोनों की मुलाकात कुछ दिनों पहले हुई थी। दोनों आसपास जूस की दुकान लगाते थे। इसी दौरान दोनों एक दूसरे के प्रतिक आकर्षित हो गए और साथ रहने लगे। सुमित की इच्छा सोनिया से शादी करने की थी। वो लगातार सोनिया से शादी के लिए कहता। सुमित सोनिया के परिजनों से मिलकर शादी की बात पक्की करना चाहता था लेकिन सोनिया उसे परिजनों से भी मिलने नहीं दे रही थी।

Ad_RCHMCT