यहां पुलिस ने 10.75 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी पकड़ा

ख़बर शेयर करें -

राज्य में नशे का कारोबार दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है वही बात की जाए उधम सिंह नगर जिले की जो कि आज के समय में क्राइम कैपिटल बन चुका है यहां पर नशे के कारोबारियों के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिन्हें रोकने के लिए पुलिस के द्वारा कई कोशिशें की जा चुकी है लेकिन यह अपने आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं इसी क्रम में एक बड़ी खबर पुलभट्टा क्षेत्र से सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर-नशे के इंजेक्शन के साथ एक गिरफ्तार

यहां थानाध्यक्ष पुलभट्टा और उनकी टीम द्वारा ड्रग्स के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए दिनांक 13/01/2023 को चैकिंग के दौरान रेलवे क्रासिग के पास बंगाली कालोनी की तरफ जाने वाली सड़क पर

अभियुक्त सुखदेव सिह पुत्र जोगेन्द्र सिह निवासी वार्ड नम्बर 17 पुलभट्टा थाना पुलभट्टा उधमसिहनगर उम्र 29 वर्ष के कब्जे से 10.75 ग्राम स्मैक बरामद हुई । बरामदा स्मैंक के सम्बन्ध में अभियुक्त सुखदेव सिह से पूछताछ पर बताया गया यह स्मैक मैं सिरौलीकला के रहीस नाम व्यक्ति से लाता हूँ और स्मैक को पुलभट्टा गाँव में नशेडियों को बेचता हूँ । बरामदगी के आधार पर थाना पुलभट्टा में अभियुक्त के विरुद्ध FIR N0-09/2023 U/S 8/21/29 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तार शुदा अभि0 के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-अनुशासनहीनता के चलते पुलिसकर्मी हुआ निलंबित,पढ़िये पूरा मामला

गिरफ्तार अभियुक्तः- (स्मैक)

सुखदेव सिह पुत्र जोगेन्द्र सिह निवासी वार्ड नम्बर 17 पुलभट्टा थाना पुलभट्टा उधमसिहनगर उम्र 29 वर्ष

वांछित अभियुक्त

1.रहीस निवासी सिरौलीकला थाना पुलभट्टा जिला उधम सिंह नगर

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- इन जगहों में बालिकाओं से छेड़छाड़ करते हैं नशेड़ी युवक

बरामदगीः-(स्मैक )

1-कुल बजन 10.75 ग्राम स्मैक अवैध स्मैक

  1. एक मोबाईल फोन

अपराधिक इतिहास अभियुक्त-

अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

गिरफ्तारी टीमः-

थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट , उ0नि0 पवन जोशी , मुख्य आरक्षी धरमवीर सिह, आरक्षी ललित चौधरी , आरक्षी मेहन्द्र सिह