यहां एसएसपी ने उप निरीक्षक समेत नौ पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में पुलिस कर्मियों के द्वारा कई बार लापरवाही बरतने की वजह से उन्हें लाइन हाजिर होने तक की नौबत आ गई है लेकिन इसके बावजूद भी पुलिसकर्मी अपनी लापरवाही से बाज आने का नाम नहीं ले रहे हैं एक ऐसा ही मामला राजधानी देहरादून के सामने आया है यहां पर अचानक चेकिंग के दौरान अनुपस्थित पाए गए ड्यूटी पर पुलिसकर्मियों को एसएसपी के द्वारा लाइन हाजिर कर दिया गया जानकारी के अनुसार एसएसपी ने 9 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है

यह भी पढ़ें 👉  रामगढ़ में जल्द ही बनेगा विश्व भारती विश्वविद्यालय का गीतांजलि परिसर -  अजय भट्ट

दरसअल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पूर्व में सभी अधिकारी/ कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतने तथा रात्रि के समय अनावश्यक रूप से घूमने वाले संधिक्त व्यक्तियों/वाहनों की नियमित चेकिंग कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद कई पुलिसकर्मी और अधिकारी बाज नहीं आए।


इसी कड़ी में एसएसपी दलीप कुंवर पुलिसकर्मी किस प्रकार से ड्यूटी निभा रहे हैं, इसका निरीक्षण करने निकले. उन्होंने देहरादून के विभिन्न स्थानों पर तैनात रात्रि ड्यूटी का आकस्मिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर पुलिसकर्मी ड्यूटी से गायब मिले. जिस पर उनका पारा चढ़ गया और तत्काल प्रभाव से गैरहाजिर पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया. साथ ही संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर- उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने मुख्य सचिव को जारी किया अवमानना नोटिस


इन पुलिसकर्मियों को किया गया लाइन हाजिर–
1- उपनिरीक्षक ना0पु0 महावीर सिंह, थाना डालनवाला
2- हेड कांस्टेबल ना0पु0 अनोज राणा, कोतवाली नगर
3- हेड कांस्टेबल ना0पु0 जगदीश प्रसाद, थाना वसंत विहार
4- हेड कांस्टेबल प्रो0 राकेश सेमवाल थाना पटेलनगर
5- हेड कांस्टेबल ना0पु0 शोभा गौड़, थाना कैंट
6- कांस्टेबल योगेश भट्ट, थाना बसंत बिहार
7- कांस्टेबल सुरेंद्र खंतवाल थाना डालनवाला
8- कॉन्स्टेबल आजाद सिंह थाना पटेल नगर
9- कांस्टेबल योगेश सैनी, थाना कैंट

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali