यहां बंद घर में घुस गया चोर, गृहस्वामी ने पकड़ किया पुलिस के सुपुर्द

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। अज्ञात चोर ने एक घर में धावा बोल दिया। इस बीच पहुंचे गृहस्वामी ने चोर को दबोच कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस चोर के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है।

गौजाजाली उत्तर निवासी मोहन सिंह बोरा पुत्र स्व. गंगा सिंह बोरा ने बताया कि बीती 19 अप्रैल को उसके पुराने घर में चोर घुसे गए। इसकी सूचना पर वह अपने दोस्त के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा कि घर के अंदर से आवाजें सुनाई दे रही थी। इस पर जब वह अंदर पहुंचा तो देखा कि एक चोर नल की टोंटियां खोल रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  श्री बदरीनाथ धाम यात्रा कपाटोत्सव कार्यक्रम 2025-गाडू घड़ा तेलकलश यात्रा 22 अप्रैल को राजदरबार नरेंद्र नगर से शुरू होगी।

इस पर उसने चोर को दबोच लिया और बनभूलपुरा थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। उसका कहना है कि पूर्व में भी उसके घर में कई बार चोरी हो चुकी है। गृहस्वामी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी हैै।