यहां महिला घर से 10 तोला सोना और हजारों की नकदी लेकर फेरीवाले के साथ हुई फरार

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। यहां के बिलौना सेरा क्षेत्र से एक महिला घर से दस तोला सोना, पचास हजार रुपये की नगदी लेकर फेरी वाले के साथ फुर्र हो गई।

बताया जा रहा है कि फेरी वाला यहां बाइक में कुर्सी लेकर बेचने आता था, आशंका जताई जा रही है की फेरीवाले ने महिला को अपने अपने जाल में फंसाया और फिर उसे भगा ले गया। महिला दो बच्चों की माँ है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(रामनगर) मांस प्रकरण, वांछित अभियुक्त खताड़ी से गिरफ्तार

क्षेत्र के तमाम लोगों ने ऐसी वारदात के लिये इंटरनेट,फेसबुक व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं। लोगों का कहना है कि पहाड़ की सीधी सादी महिलाएं झांसे में आकर घर से अपने पैर बड़ा लेती हैं और फिर जीवन भर पछतावा करती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने यह परीक्षा परिणाम किया निरस्त, पढ़े

परिजनों की काफी खोजबीन करने पर भी महिला का कही कोई सुराग नहीं लगा है। जागरूक लोगों का कहना है कि महिलाओं को अनजान फ़ेसबुक चेट करने वालों से सावधान रहना चाहिए। साथ ही गांव घरों में आ रहे फेरीवाले से भी दूरी बनानी चाहिए।

Ad_RCHMCT