यहां नदी में गिरे दो युवक, एक की मौत, एक गंभीर

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के बागेश्वर से अब तक की बड़ी और एक दुखद खबर सामने आ रही है वह भी त्योहार के समय पर , यहां सरयू नदी पर बने पुल में पेंटिंग करने के दौरान दो युवक अचानक नीचे गिर गए जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना से हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में संदिग्ध परिस्थितियों मे गोली लगने से युवक की हुई मौत, फैली सनसनी

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिवाली के दिन आरे बाईपास में सरयू नदी पर बने मोटर पुल पर पेंट किया जा रहा था। काम के लिए बांधा गया पाइप खिसकने से पुल पर पेंट कर रहे शाहनवाज अहमद पुत्र अब्दुल सत्तार उम्र 40 साल निवासी अमरोहा, उत्तर प्रदेश और

मोहम्मद अकरम पुत्र मोहम्मद नबी उम्र 55 साल निवासी अमरोहा, उत्तर प्रदेश हाल निवासी दुग बाजार बागेश्वर का संतुलन बिगड़ गया और दोनों सीधे सरयू नदी में गिर गए मौके पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-फिर दिखा मुख्यमंत्री धामी का गैरसैण प्रेम, बिना प्रोटोकॉल, बिना सुरक्षा के गैरसैण पहुंचे धामी, करेंगे रात्रि प्रवास

बताया जा रहा है दोनों पेंटर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। एसपी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

सूचना पर पुलिस ने घायलों को तुरंत जिला अस्पताल बागेश्वर पहुंचाया जहां इलाज के दौरान मोहम्मद अकरम ने दम तोड़ दिया जबकि, गंभीर रूप से घायल शाहनवाज अहमद को डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है साथ ही मामले की जांच में जुट गई है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali