तेज रफ्तार ट्रक ने तोड़ी कार शोरूम की दीवार, बड़ा हादसा टला

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मंगलवार की सुबह एक बड़ा हादसा टल गया।राजधानी दून के मोहब्बेवाला क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एक कार शोरूम की बाउंड्री वॉल तोड़ते हुए अंदर जा घुसा। हादसे में शोरूम परिसर में खड़ी कई कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। राहत की बात यह रही कि घटना के समय शोरूम बंद था, जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) कल राज्य में महिलाओं के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह एक ट्रक तेज गति में आ रहा था और अचानक चालक ने उस पर से नियंत्रण खो दिया। ट्रक सीधे कार शोरूम की दीवार से टकराया और दीवार को तोड़ता हुआ अंदर तक घुस गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

यह भी पढ़ें 👉  प्रशासन का बड़ा एक्शन- ब्लॉक प्रमुख सस्पेंड, गरमाई सियासत

गनीमत रही कि हादसे के समय शोरूम खुला नहीं था और भीतर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, अन्यथा यह दुर्घटना गंभीर रूप ले सकती थी।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और ट्रक को हटवाने की कार्रवाई की गई। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में लापरवाही से वाहन चलाने की आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड भाजपा ने घोषित किये युवा मोर्चा के अध्यक्ष और महामंत्री, इनको दी जिम्मेदारी

शोरूम मालिक की ओर से क्षति का जायजा लिया जा रहा है। प्रारंभिक तौर पर लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है।

Ad_RCHMCT