चौखुटिया (गणेश जोशी)-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित पूर्व सैनिक सम्मान समारोह में अमर बलिदानियों व वीर सैनिकों को याद कर नमन किया गया।
इस मौके पर 18 पूर्व सैनिक व 4 वीरांगनाओं को शाल ओढ़ाकर सम्मनित किया गया।
मुख्य वक्ता आरएसएस के विभाग कार्यवाह सुरेशानंद जोशी ने आजादी के आंदोलन में देश के रणबांकुरों के योगदान की चर्चा करते हुए कारगिल युद्ध के दौरान दिखाए गए शौर्य पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता सेवानिवृत्त कैप्टन नारायण सिंह ने व संचालन प्रधानाचार्य श्रीकृष्ण जोशी किया।
इस मौके पर आरएसएस के तहसील प्रचारक शौरभ जी, खंड सेवा प्रमुख सुरेश जोशी व खंड संघ चालक कैलाश कांडपाल ने सभी का आभार जताया वहीं श्याम सिंह बिष्ट, गोपाल पांडे, खष्टी देवी, मन्ना देवी, देवकी देवी, तुलसी देवी, शंकर जोशी, डा.कुलदीप बिष्ट, हरीश पांडे आदि मौजूद थे।