भीषण अग्निकांडः घर में आग लगने से मच गई अफरा-तफरी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में भीषण अग्निकांड की घटना सामने आई है। हरिद्वार जिले के रुड़की में एक घर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई, लेकिन समय पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया, जिससे एक बड़ी घटना टल गई। इस हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है, जिससे इलाके में राहत की लहर दौड़ गई।

जानकारी के मुताबिक, रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र स्थित सत्ती मोहल्ले की पथरो वाली गली में आयुष चौरसिया का मकान है। उनके घर के सामने एक पुराना और खस्ता हाल घर भी था, जिसमें आयुष ने कुछ पुराने सामान रखे हुए थे। बताया जा रहा है कि बुधवार रात इस पुराने घर में अचानक आग लग गई, और देखते ही देखते आग ने तेज़ी से फैलना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड निवास के इस शासनादेश पर मुख्यमंत्री धामी ने किया बड़ा बदलाव

आग लगने के बाद, आसपास के लोग अपनी जान की सुरक्षा के लिए अपने घरों से बाहर निकल आए। कुछ ही मिनटों में इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई और सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस के कांस्टेबल का निधन, विभाग में शोक व्याप्त

फायर यूनिट के कर्मी मौके पर पहुंचे और मोटर फायर इंजन से दो हौज पाइप फैलाकर आग पर काबू पाया। उन्होंने न केवल आग को बुझाया, बल्कि आसपास के आवासीय भवनों में आग फैलने से भी रोका। अगर आग आसपास के घरों में फैल जाती, तो स्थिति गंभीर हो सकती थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः राष्ट्रीय खेलों के लिए मैदान और स्थल का काम जल्द हो पूराः डीएम

फायर ब्रिगेड की टीम ने इस मामले में जल्द ही काम करते हुए एक बड़ी दुर्घटना को होने से बचा लिया। फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali