भीषण सड़क दुर्घटना, रात में खाई में गिरा वाहन, एक की हुई मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। शनिवार को गढ़वाल मंडल के देहरादून जिले में कालसी क्षेत्र स्थित हरिपुर कोटि–इच्छाड़ी मोटर मार्ग पर छिबरो पावर हाउस के पास एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में तीन लोग सवार थे, जिनमें से एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

कालसी थाना प्रभारी दीपक धारीवाल ने बताया कि 29 नवंबर सुबह करीब 7:51 बजे कंट्रोल रूम से दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई। इसके बाद पुलिस टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके के लिए रवाना हुई और एसडीआरएफ को भी तुरंत अलर्ट कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(रामनगर) राज्य कर विभाग की बड़ी कार्रवाई, रामनगर में आभूषण प्रतिष्ठान पर छापा, 3 करोड़ की अघोषित बिक्री उजागर

पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से खाई में उतरकर तीनों व्यक्तियों को बाहर निकाला। बचाव के दौरान एक युवक मृत पाया गया, जबकि दो घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए तुरन्त अस्पताल भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  खनन ट्रॉली ने ली दो जानें, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा—सड़क जाम

घायल व्यक्तियों ने बताया कि वे पिकअप (UK16CA3404) से गथान से सोनीपत टमाटर लेकर जा रहे थे। रात करीब 12 बजे वाहन अचानक बेकाबू होकर खाई में गिर गया। चोट लगने और रात होने के कारण वे किसी को सूचना नहीं दे सके। 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को कालसी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दुर्घटना में मारे गए युवक की पहचान गोविंद (28 वर्ष), पुत्र जवाहर, निवासी ग्राम बुराइला के रूप में हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए विकासनगर भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर-विकास प्राधिकरण की कार्रवाइयों से परेशान ग्रामीण, सांसद अजय भट्ट को सौंपा ज्ञापन

घायलों की पहचान सुनील (28 वर्ष), पुत्र रमेश, निवासी ग्राम मिंडाल, और नरेश (28 वर्ष), पुत्र फकीरा, निवासी बाईला के रूप में हुई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार हादसे का कारण प्रतीत हो रही है। विस्तृत जांच जारी है।

Ad_RCHMCT