मानवीय कार्य-जागेश्वर धाम श्रावणी मेले में अपने परिजनों से बिछड़ी नन्ही बालिका को शीघ्र तलाश कर लौटाई उदास परिजनों के चेहरे की मुस्कान।।

ख़बर शेयर करें -

मानवीय कार्य- जागेश्वर धाम श्रावणी मेले में अपने परिजनों से बिछड़ी नन्ही बालिका को शीघ्र तलाश कर लौटाई उदास परिजनों के चेहरे की मुस्कान।।


जागेश्वर धाम श्रावणी मेले में पूजा के दौरान एक नन्ही बालिका अपने परिजनों से बिछड़ गयी थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लेकर जल्द होगा बड़ा फैसला

जिसकी सूचना नन्ही बालिका के परिजनों द्वारा मेले के दौरान ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को दी तो जागेश्वर मेला प्रभारी संजय जोशी द्वारा मेले मे लगे पुलिस बल को एलर्ट करते हुए नन्ही बालिका की तत्काल तलाश शुरु कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी का बुधवार को हल्द्वानी दौरा, जानें पूरा कार्यक्रम

जिसके फलस्वरुप मेला पुलिस द्वारा नन्ही बालिका को शीघ्र खोजकर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। अपनी नन्ही बालिका को वापस पाकर परिजनों व श्रद्धालुओं द्वारा अल्मोड़ा पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा की गई।

Ad_RCHMCT