पति ने पत्नी के साथ की क्रूरताः नुकीली चीज से किया हमला

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। हैवान बने पति ने न सिर्फ बच्चों को नशीला पदार्थ दिया। बल्कि पत्नी के साथ बर्बरता की हदें पार कर डाली। यह घटना देहरादून जिले के पटेलनगर थाना क्षेत्र में 31 मार्च की रात घटी। 

घटना की रात करीब साढ़े तीन बजे महिला की 11 वर्षीय बेटी की आंख खुली और उसने अपनी मां को दर्द से कराहते हुए देखा। उसकी मां के निचले हिस्से से खून निकल रहा था और वह बेसुध पड़ी थी। बच्ची ने तुरंत पड़ोसियों को सूचित किया, जिन्होंने महिला को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में जांच के दौरान पता चला कि महिला के पति ने किसी नुकीली चीज से हमला किया था, जिससे उसकी आंतों में गंभीर चोटें आई थीं।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand weather-बदलेगा मौसम, बढ़ेगी ठंड, इन जिलों मे घना कोहरा व शीत दिवस का येलो अलर्ट

पीड़िता की बहन ने पुलिस को बताया कि आरोपी पति अक्सर परिवार के साथ झगड़ा करता था। बच्ची ने बताया कि घटना से पहले उसके पिता ने सभी को कोल्डड्रिंक दी थी, जिसे उसने खुद नहीं पिया। कोल्डड्रिंक पीने के बाद सभी को गहरी नींद आ गई थी, और इसके बाद पति ने अपनी पत्नी पर हमला किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(रामनगर) विद्यालयों में लापरवाही पर गिरी गाज, 17 अध्यापक-लिपिकों का वेतन रोकने के आदेश

अस्पताल में इलाज के बाद डॉक्टरों ने पीड़िता की आंतों का ऑपरेशन करने की सलाह दी है। पुलिस ने महिला की बहन की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर पटेलनगर, हरिओम राज चौहान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

Ad_RCHMCT