पति ने चाकू से पत्नी की हत्या, थाने जाकर किया आत्मसमर्पण

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां घरेलू विवाद के दौरान एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की चाकू से हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी पति स्वयं थाने पहुंचा और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

यह घटना सीमांत पिथौरागढ़ जिले में सामने आई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी राजेश राम, मूनाकोट ब्लॉक के कानड़ी गांव का निवासी है और वर्तमान में पिथौरागढ़ नगर के जाखनी क्षेत्र में किराए के मकान में परिवार के साथ रह रहा था। राजेश राम महाराष्ट्र में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत है और करीब एक सप्ताह पहले ही छुट्टी लेकर घर आया था।

यह भी पढ़ें 👉  जमीन कब्जे की जांच बनी खूनी झड़प, गोलीकांड से इलाके में मचा हड़कंप

शनिवार तड़के राजेश राम और उसकी पत्नी नीलम (30) के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि राजेश राम ने गुस्से में आकर सुबह करीब साढ़े चार बजे चाकू से पत्नी पर हमला कर दिया, जिससे नीलम की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  विधायक पर धमकी का आरोप—ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल

हत्या के बाद आरोपी खुद पुलिस थाने पहुंचा और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में यूसीसी की सालगिरह—सम्मान, संस्कृति और संविधान का संगम

पिथौरागढ़ कोतवाल ललित मोहन जोशी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला घरेलू विवाद का प्रतीत हो रहा है। शव का पंचायतनामा भर लिया गया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। हत्या के पीछे के कारणों की गहन जांच की जा रही है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Ad_RCHMCT