उधमसिंह नगर में अवैध कबाड़खाने सीज होंगे : जिलाधिकारी

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। कॉर्बेट हलचल
रुद्रपुर में मंगलवार तड़के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में गैस रिसाव की घटना के बाद जिलाधिकारी और एसएसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्र में नियुक्त पुलिस बल को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद में बिना लाइसेंस चल रहे कबाड़खाने सीज किए जाएं।

क्या था मामला
मंगलवार सुबह 05:00 बजे ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र के एक कबाड़ के गोदाम में सिलेंडर से गैस रिसाव होने से कई लोगों के बेहोश होने की सूचना मिली। पुलिस ने सिलेंडर को कब्जे में लेकर आबादी से दूर सुनसान क्षेत्र निष्प्रभावी किया।
इस दौरान गैस के प्रभाव में आये व्यक्तियों को श्वास लेने में परेशानी के कारण सभी व्यक्तियों को आॅक्सीजन सपोर्ट सिस्टम से आॅक्सीजन देने के साथ ही डाॅक्टर्स व पैरामेडीकल स्टाफ द्वारा पूरी तत्परता से कार्य किया गया। गैस के प्रभाव में आने के कारण उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा, सीओ आशीष भारद्वाज सहित 9 व्यक्तियों को आईसीयू में भर्ती किया गया था, जबकि 25 व्यक्तियों को उनकी स्थिति के आधार पर सामान्य वार्ड में भर्ती किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-(रामनगर) दर्दनाक हादसा, धनगढ़ी नाले पर बस ने मारी मोटरसाईकिलों मे टक्कर, दो की दर्दनाक मौत, दो घायल, देखिये video


डीएम एसएसपी ने लिया जायजा
दोपहर में जिलाधिकारी और एसएसपी गैस से प्रभावित 34 लोगों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे तथा अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों को घायलों के उचित इलाज हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान सभी थाना क्षेत्रों में कबाड़ियों के संदर्भ में निम्न दिशानिर्देश दिए।

  1. सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में बिना अनुमति / लाईसेंस के कबाड़खाना चलाये जाने वालों के विरुद्ध सीज की कार्यवाही करेंगे तथा रिपोर्ट भेजेंगे।
  2. जिन कबाड़खानों में बिना अनुमति के किसी भी प्रकार का Cylender मिला तो तत्काल सीज की कार्यवाही कर कबाड़खाने के संचालक को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत करेंगे।
Ad_RCHMCT