बिग ब्रेकिंग-रामनगर मे दूसरे की जमीन फर्जी ढंग से खुर्द बुर्द करने के मामले में भाजपा नेता सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal रामनगर- विदेश में रह रहे व्यक्ति के नाम पर उसी नाम के दूसरे व्यक्ति के माध्यम से एनआरआई की करोड़ों की भूमि खुर्द बुर्द करने के मामले में पुलिस ने एक भाजपा नेता सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है।

जसपाल सिंह पुत्र केवल सिंह निवासी चन्द्रपुर तिवाड़ी पीरूमदारा ने पुलिस में दी तहरीर में बताया कि इसी गांव के निवासी तथा वर्तमान में विदेश रह रहे बलबीर सिंह पुत्र बनन सिंह की राष्ट्रीय राजमार्ग से लगी भूमि की पॉवर ऑफ अटोनी उनके पास है। बलवीर की अनुपस्थिति का लाभ उठाते हुए गांव के ही राजेश पाल पुत्र रमेश पाल व चन्द्रशेखर उर्फ चन्दन पुत्र सोभरन सिंह ने जिला मुरादाबाद की तहसील ठाकुरद्वारा के बहापुर बलिया निवासी बलवीर पुत्र केसरी के 2008 में बने जाति, स्थाई निवास प्रमाण पत्र में 2023 में ऑनलाईन बदलवाकर बलबीर सिंह पुत्र चनन सिंह करवा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में एसआईआर से पहले वोट बनवाएं या नाम सुधारें, जानिए पूरी प्रक्रिया

इन्हीं नकली दस्तावेजों को आधार बनाकर बलवीर के आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राईविंग लाईसेन्स, वोटर कार्ड सहित सभी दस्तावेजों में नाम बदलवाकर बलवीर पुत्र केसरी से बलवीर पुत्र चनन सिंह करवा लिया। असली बलवीर के स्थान पर इस नकली बलवीर के माध्यम से इन लोगों ने असली बलवीर की भूमि को दूसरे व्यक्तियों के नाम पर कर लिया। फर्जीवाड़े से जो भी रजिस्ट्री करवाई गई उसमें चन्दन और राजेश पाल खुद गवाह बने हुए हैं। नकली बलवीर ने कुछ भूमि की रजिस्ट्री सीधे चन्दन तथा उसकी पत्नी ममता को की।

यह भी पढ़ें 👉  ब्लैक फिल्म और दो हूटरः दरोगा और भाजपा नेता पर पुलिस का शिकंजा

उसके बाद चन्दन ने फर्जीवाड़े से अपने नाम हुई भूमि का कुछ हिस्सा राजेश पाल की पत्नी उर्वशी कनौजिया के नाम कर दिया। इस फर्जी गिरोह में ना केवल असली बलवीर सिंह के हिस्से में आई भूमि खुर्द बुर्द की बल्कि उसके भाईयो के हिस्से की भूमि भी अवैध तरीके से हड़प ली। मामले में पुलिस ने राजेश पाल, चंदन तथा बलवीर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 336 (3), 338, 340 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पीरूमदारा चौकी प्रभारी सुनील धानिक को सौंप दी है।

Ad_RCHMCT