ब्रेकिंग:-काशीपुर क्षेत्र में एक अभियुक्त 510 ग्राम चरस तो दूसरा अभियुक्त 10.45 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह नगर पुलिस को मिली नशे के विरुद्ध एक और सफलता…
काशीपुर क्षेत्र में एक अभियुक्त 510 ग्राम चरस तो दूसरा अभियुक्त 10.45 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार

नशे के विरुद्ध कोतवाली काशीपुर की बड़ी कार्यवाही एक शातिर स्मैक व चरस तस्कर पुलिस गिरफ्त में

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरे जनपद में चलाये जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली काशीपुर के नेतृत्व में शनिवार को पुलिस टीम द्वारा निम्मानुसार कार्यवाही की गई।

1- कोतवाली काशीपुर की पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग नया ढेला पुल के पास एक मोटरसाईकिल सवार अभियुक्त मेहन्दी हसन पुत्र बाबू शाह निवासी सरवरखेड़ा निकट रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे थाना कुंडा जनपद उधमसिंहनगर को 510 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग 'समूह-ग) सेवा (सामान्य शाखा एवं महिला शाखा) परीक्षा-2024 को लेकर अपडेट, पढ़े

अभियुक्त मेहन्दी द्वारा बताया कि वह काफी समय से नशेड़ियों को चरस बेच रहा है। वह इस चरस को सचिन नागर पुत्र जयनंदन प्रसाद निवासी मौ0 कानूनगोयान लौहार वाली गली थाना काशीपुर से खरीदकर ला रहा हूं। सचिन नागर की सरवरखेड़ा में मेडिकल की दुकान है।

अभियुक्त मेहन्दी हसन से चरस बरामदगी के आधार पर वादी मुकदमा प्रभारी चौकी कटोराताल उ0नि0 नवीन बुधानी की फर्द बरामदगी के आधार पर मु0एफआईआर संख्या 36/2022 धारा 8/20/60 एनडीपीएसएक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0न्यायालय पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  विवाहिता से छेड़छाड़ पर कोतवाली में हुआ हंगामा

2- कोतवाली काशीपुर टीम के द्वारा दौराने चैकिंग गंगे बाबा तिराहा पर अभियुक्त मौज्जम अली पुत्र मेहन्दी हसन निवासी हजरतनगर काली बस्ती बर्फ फैक्ट्री के पास अल्ली खां काशीपुर जनपद उधमसिंहनगर को 10.45 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह स्वार रामपुर से अज्जु नामक व्यक्ति से उक्त स्मैक को सस्ते दामों में खरीदकर यहां काशीपुर में नशेड़ियों को उंचे दामों में बेचने के लिये ला रहा था।  अभियुक्त से बरामदा स्मैक के आधार पर उ0नि0 धीरेन्द्र परिहार की फर्द बरामदगी के आधार मु0एफआईआर संख्या 34/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0न्यायालय पेश किया जा रहा है।नशे के विरुद्ध उक्त कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई- इस रिश्वतखोर अधिकारी को रंगेहाथों किया गिरफ्तार

नाम-पता गिरफ्तार अभियुक्त—

1- मेहन्दी हसन पुत्र बाबू शाह निवासी सरवरखेड़ा निकट रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे थाना कुंडा जनपद उधमसिंहनगर
2- मौज्जम अली पुत्र मेहन्दी हसन निवासी हजरतनगर काली बस्ती बर्फ फैक्ट्री के पास अल्ली खां काशीपुर जनपद उधमसिंहनगर

वांछित अभियुक्त–

1- सचिन नागर पुत्र जयनंदन प्रसाद निवासी मौ0 कानूनगोयान लौहार वाली गली थाना काशीपुर
आपराधिक इतिहास अभियुक्त मेहन्दी हसन-

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali