रामनगर क्षेत्र में रपटें मे पानी के बहाव में एक बाइक बही,देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -

रेस्क्यू विवरण तथा राहत एवं बचाव कार्य फायर स्टेशन रामनगर

रामनगर-रविवार की देर रात्री को समय 20:30 pm बजे कोतवाली रामनगर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि बैलगढ़ रामनगर क्षेत्र में पानी के बहाव में एक बाइक बह गई है।

फायर स्टेशन रामनगर से एक रेस्क्यू यूनिट टीम I/C सुशील कुमार के नेतृत्व में तुरंत घटनास्थल पर पहुंची

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-उत्तराखंड STF की ANTF टीम का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार,करीब 90 लाख रूपये की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार

घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि सुरेश कश्यप व रीता हनुमान धाम छोई से अपनी बाइक हीरो होंडा से वापिस रामनगर आ रहे थे। बैलगढ़ रपटे को पार करते समय तेज बहाव के कारण दोनों जने पानी में बह गए जिसे पास में खड़े स्थानीय लोगों द्वारा फायर सर्विस व स्थानीय पुलिस के पहुंचने से पूर्व सकुशल बाहर निकाल दिया गया। जिसमें किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।

यह भी पढ़ें 👉  लग्जरी कार से शराब की तस्करी करने वाले एक युवक को नैनीताल पुलिस एसओजी ने किया गिरफ्तार

व बैलगढ़ में तेज बहाव के कारण एक सिरे से दूसरे सिरे तक जाने वाली बाइकों को फायर सर्विस कर्मचारियों द्वारा पार कराया गया। तथा दोनों साइडों पर लगे हुए जाम को सुचारू रूप से चालू कराया गया।

पानी का तेज बहाव कम होने के बाद फायर सर्विस कर्मचारियों द्वारा कठिन परिश्रम कर बाइक को नदी से बाहर निकाला गया।वह बाइक चालक के सुपुर्द कर Fs टीम वापस fs पर उपस्थित हुई।।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार

फायर सर्विस टीम रामनगर
Lfm.सुशील कुमार
LFM. मदन सिंह राणा
DVR. प्रहलाद सिंह
Fm. रविन्द्र कंबोज
Fm. अरविंद कंबोज
FM. धर्मेंद्र सिंह
FM. पुष्कर सिंह