रामनगर में मौसा की गर्भवती भतीजी से छेड़छाड़

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मानवता को शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है। नैनीताल जिले के रामनगर के भवानीगंज क्षेत्र में कलयुगी मौसा ने अपनी गर्भवती भतीजी के साथ छेड़छाड़ की। 

जब भतीजी ने इसका विरोध किया, तो मौसा ने उसे धक्का दे दिया, जिससे वह गिर गई और उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। घर में ही नॉर्मल डिलीवरी करवाई गई, लेकिन नवजात की मौत हो गई।  पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है। 

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार की नई पहल: मंत्री अब सीधे जनता से करेंगे संवाद 

रामनगर कोतवाली के एसएसआई मनोज नयाल ने बताया कि मौसा द्वारा गर्भवती भतीजी के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की शिकायत मिली है। 

पीड़िता ने अपने पति को इस घटना की जानकारी देने की कोशिश की थी, जिसके कारण मौसा ने हिंसा की। तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी मौसा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Ad_RCHMCT