रामनगर- गांव में दहशत का जंगल! खेत में किसान पर टूटा गुलदार का कहर

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में इंसानों और जंगली जानवरों के बीच टकराव की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। कुमाऊं मंडल के रामनगर स्थित ग्राम पिरूमदारा हिम्मतपुर नई बस्ती के आमपोखरा क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक बुजुर्ग किसान पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया।

घटना में 55 वर्षीय उदय राज सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। वह रोज की तरह अपने खेत में काम कर रहे थे, तभी जंगल से निकले गुलदार ने उन पर झपट्टा मारा। हमला इतना अचानक और तीव्र था कि उदय राज सिंह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, नैनीताल जिले मे भी स्कूलों मे 01 दिवसीय अवकाश घोषित, आदेश

चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद परिजन और ग्रामीण मौके पर दौड़े और शोर मचाया। ग्रामीणों की भीड़ और आवाजें सुनकर गुलदार घायल किसान को वहीं छोड़कर जंगल की ओर भाग गया।
परिजन तुरंत उदय राज सिंह को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand Mausam- अभी-अभी-अगले 03 घंटों मे ऑरेंज अलर्ट, नैनीताल, रामनगर, चौखुटिया सहित इन इलाकों में भारी वर्षा/तेज बारिश के साथ गरज/बिजली गिरने की संभावना

ग्रामीणों के अनुसार, गुलदार की गतिविधियां पिछले कुछ दिनों से गांव के आसपास लगातार देखी जा रही थीं। कई बार इसकी सूचना वन विभाग को भी दी गई थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अब हमले के बाद गांव में डर और आक्रोश दोनों का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड मे दो दिन भारी से बहुत भारी वर्षा के पूर्वानुमान के दृष्टिगत् सभी डीएम को दिये निर्देश

तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ प्रकाश आर्य ने बताया कि घटना के तुरंत बाद क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। “वन विभाग की पेट्रोलिंग टीम लगातार निगरानी कर रही है। गुलदार की लोकेशन ट्रैक की जा रही है और जल्द ही उसे पकड़ने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।”

Ad_RCHMCT