युवक को विदेश भेजने के नाम पर इतने लाख ठग हो गया था फरार, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

ख़बर शेयर करें -

रामनगर। एक कबूतर बाज ने युवक को कनाडा भेजने के नाम पर उसके साथ 53 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर दी। इसके बाद से वह फरार हो गया। अभियुक्त को थाना रामनगर पुलिस ने साईबर सैल की मदद से पटियाला (पंजाब) से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार 18 जनवरी 2022 को रमेश कम्बोज निवासी छोई रामनगर के द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर दी गई कि थी उनके साथ कनाडा विदेश भेजने के नाम पर 53 लाख की ठगी की गयी थी। जिस सम्बन्ध में कोतवाली रामनगर पर धारा 420, 419, 467, 468, 471,120बी भादवि पंजीकृत किया गया। तथा पूर्व में पंजीकृत अभियोग में 03 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand weather-गिरेगा तापमान, बढ़ेगी ठंड, आज इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा इस अभियोग में फरार चल रहे अभियुक्त अमरजीत को तत्काल गिरफ्तार किए जाने हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, बलजीत सिंह भाकुनी क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारी समिति में बड़ा घोटाला, नैनीताल डीएम के आदेश पर एफआईआर दर्ज

पुलिस टीम रामनगर द्वारा साइबर सैल हल्द्वानी की मदद से उक्त मुकदमे में फरार अभियुक्त अमरजीत सिंह पुत्र मान सिंह निवासी होठिया तहसील खंडूर साहिब तरनतारण पंजाब को राजपुरा पटियाला पंजाब से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर, अनीस अहमद 4030नि कोतवाली रामनगर उप निरीक्षक जोगा सिंह कोतवाली रामनगर, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, अरविन्द कुमार साईबर सैल हल्दवानी नैनीताल शामिल थे।

Ad_RCHMCT