उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी: कार पर पत्थर गिरा, जलमग्न हुए कई इलाके

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण प्रदेशभर में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। सोमवार सुबह ऋषिकेश-नीलकंठ मोटर मार्ग पर घट्टूघाड़ के पास एक चलती कार पर अचानक पहाड़ी से पत्थर गिर गया। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन कार में सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे।

थाना लक्ष्मण झूला प्रभारी संतोष पैथवाल ने बताया कि नीलकंठ मार्ग पर लगातार पत्थर गिरने की घटनाएं हो रही हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए करीब डेढ़ घंटे तक मार्ग पर यातायात रोक दिया गया। इस दौरान दो-तीन अन्य वाहनों पर भी पत्थर गिरे, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित बच गए। पुलिस और लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मार्ग को सुचारु करने का काम कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(नैनीताल) भारी बारिश से आये रपटे के बहाव मे स्कूटी वाहन सहित बह गए 02 व्यक्ति, पुलिस ने किया रेस्क्यू, Video

वहीं, देहरादून के प्रेमनगर के ठाकुरपुर क्षेत्र में नदी की तेज धाराओं में तीन लोग फंस गए। सूचना मिलने पर SDRF (संचित आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम आवश्यक उपकरणों के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बीच तीनों लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।

कुमाऊं मंडल में भी भारी बारिश का दौर जारी है। कई जगह नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है, साथ ही भूस्खलन के कारण मार्गों पर बोल्डर और मलबा गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। भुजियाघाट में पहाड़ टूटने के कारण नैनीताल मार्ग अवरुद्ध हो गया है, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  वोटर लिस्ट में बाहरी नामों पर हाईकोर्ट में सुनवाई, ये अफसर सस्पेंड

उधम सिंह नगर के रुद्रपुर, बाजपुर और इंदिरा कॉलोनी सहित कई इलाकों में भारी जलभराव की स्थिति बनी हुई है। SDRF की टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण पाने का प्रयास कर रही है। प्रशासनिक अधिकारी भी प्रभावित क्षेत्रों में मौजूद हैं ताकि जनजीवन को जल्द से जल्द सामान्य किया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में प्रशासनिक फेरबदल: कई IAS-PCS अधिकारियों के विभाग बदले

हरिद्वार में भी लगातार बारिश के चलते कई स्थानों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। रानीपुर मोड़ जैसे प्रमुख इलाकों में सड़कें पानी में डूब गईं, जिससे वाहन फंसे और लोगों को अपने कार्यालयों तथा जरूरी जगहों पर पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

प्रदेश में भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी कुछ दिनों तक तेज बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है।

Ad_RCHMCT