उत्तराखंड मौसम-राज्य मे आज कहीं तेज बारिश तो कहीं गरज-चमक की चेतावनी, वीडियो बुलेटिन भी जारी

ख़बर शेयर करें -

corbetthalchal uttarakhand weather

उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में आज मौसम करवट ले सकता है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना जताई गई है। वहीं अल्मोड़ा, चम्पावत, हरिद्वार और उधमसिंह नगर के कुछ हिस्सों में भी बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  UKSSSC परीक्षा विवाद: जांच आयोग ने सीएम धामी को दी रिपोर्ट, सीबीआई जांच की सिफारिश

मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक विक्रम सिंह ने भी मौसम को लेकर मौसम वीडियो बुलेटिन जारी किया है।जिससे राज्य में मौसम के बारे में जानकारी दी है।


⚠ मौसम चेतावनी:
• देहरादून, पौड़ी, टिहरी और रुद्रप्रयाग जिलों में कुछ जगहों पर भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है।
• पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं तेज गर्जनाबिजली गिरनेअति तीव्र वर्षा और झोंकेदार हवाएँ (40-50 किमी/घंटा) चलने की आशंका है।
• मैदानी जिलों में भी बिजली चमकने और तेज हवाओं का खतरा बना हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भ्रष्टाचार का खुलासा, यह अधिकारी निलंबित


🌤 देहरादून मौसम अपडेट:
राजधानी देहरादून में आज दिनभर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। शाम या रात के समय शहर के कुछ इलाकों में एक-दो बार तेज बारिशगरज-चमक और झोंकेदार हवाओं (40-50 किमी/घंटा) का अनुमान है।
🌡 अधिकतम तापमान लगभग 34°C और न्यूनतम 20°C रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अफसरशाही में हलचल, नैनीताल समेत 5 जिलों के डीएम बदले, इन्हें मिली जिम्मेदारी


🌅 सूर्योदय: 05:16 बजे
🌇 सूर्यास्त: 19:15 बजे
🌙 चंद्रमा उदय: 11:21 बजे | चंद्रमा अस्त: 00:06 बजे
नोट: अगले 24 घंटे संवेदनशील हो सकते हैं। पर्वतीय और मैदानी इलाकों में रहने वाले लोग सतर्क रहें। खुले स्थानों और पेड़ों के नीचे रुकने से बचें।

Ad_RCHMCT