Corbetthalchal ramnagar-त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत, आबकारी आयुक्त महोदया के निर्देशानुसार जनपद नैनीताल के रामनगर क्षेत्र में अवैध मद्य निष्कर्षण, निर्माण, भंडारण और बिक्री के विरुद्ध एक सघन अभियान चलाया गया।
जिला आबकारी अधिकारी महोदया नैनीताल के नेतृत्व में, सहायक आबकारी अधिकारी (प्रवर्तन दल) एवं आबकारी निरीक्षक रामनगर की संयुक्त टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई। टीम ने मालधन, तुमड़िया डैम, थारी और अन्य संवेदनशील स्थलों जैसे ढाबों, रेस्टोरेंट्स, नदी-नालों आदि पर दबिश दी।
अभियान के दौरान लगभग चार अवैध शराब भट्टियों को नष्ट किया गया, साथ ही मौके से एक रबर ट्यूब बरामद हुई, जिससे 100 लीटर से अधिक अवैध कच्ची शराब पकड़ी गई। इसके अतिरिक्त, लगभग 15,000 किलोग्राम लाहन को नष्ट कर शराब निर्माण के समस्त उपकरणों को भी नष्ट किया गया।
कार्यवाही के तहत शराब तस्करों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर संदिग्ध तस्करों की पहचान कर विधिसम्मत विवेचना प्रारंभ की गई है।
इस संयुक्त अभियान में आबकारी निरीक्षक उमेश पाल, निरीक्षक रुचिका कांडपाल, आबकारी टीम की सदस्य अलका जगवती तथा प्रशिक्षु आबकारी सिपाही आदि उपस्थित रहे।


