पॉलीथिन का बढ़ता प्रयोग भविष्य के लिए हानिकारक।।
रामनगर-पीएनजी महाविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग द्वारा पॉलिथीन के बढ़ते प्रयोग का पर्यावरण एवं मानव स्वास्थ्य पर प्रभाव विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस प्रतियोगिता में कला,वाणिज्य तथा विज्ञान के समस्त विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
प्रथम स्थान गरिमा मेहता बी.एससी. तृतीय वर्ष,द्वितीय स्थान साकीब हुसैन एम.एस.सी.तृतीय सेमेस्टर, तृतीय स्थान कोमल खंडूरी बी.एस.सी.प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया।
प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे व कुलानुशासक डॉ.जी.सी.पन्त ने समस्त विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।विभाग प्रभारी डॉ.भावना पंत ने कार्यक्रम की समीक्षा कर सभी का आभार प्रकट किया।
निर्णायक की भूमिका में डॉ.नवभा जोशी व डॉ.मनोज नैनवाल रहे।कार्यक्रम में डॉ.डी.एन.जोशी, डॉ.प्रदीप पांडे,डॉ.रागिनी गुप्ता,डॉ. अनिता जोशी,डॉ.सुमन कुमार, पूजा कार्की आदि उपस्थित रहे।