गढ़वाल आयुक्त की हिदायत, भूमि फ्रॉड के प्रकरणों को हल्के में न लें अधिकारी

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार की अध्यक्षता में  बैठक आयुक्त शिविर कार्यालय ईसी रोड पर लैंडफ्राड समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयुक्त गढ़वाल मंडल ने निर्देश दिए कि भूमि फ्रॉड के प्रकरणों पर प्रभावी कार्यवाही करें साथ ही जिन सरकारी भूमि पर अतिक्रमण है, उनको अतिक्रमण मुक्त किया जाए।

उन्होंने नगर निगम एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भूमि अतिक्रमण मुक्त की गई हैं, उनपर चहारदीवारी अथवा तारबाड़ लगाकर सरकारी कब्जा लें। साथ ही निर्देशित किया कि जो प्रकरण माननीय न्यायालय में विचाराधीन है उनकी प्रभावी पैरवी की जाए। आयुक्त गढ़वाल ने ग्राम डंाडा लखोंड में भूमि पर अवैध अतिक्रमण के सम्बन्ध में पीपी एक्ट के अन्तर्गत वादों को सुनते हुए निस्तारित करने के निर्देश दूरभाष पर नगर मैजिस्ट्रेट को दिए तथा डंाडा लखौंड में अतिक्रमण मुक्त की गई भूमि पर चाहर दीवारी/तारबाड़ करने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए

यह भी पढ़ें 👉  मनसून के बाद जंगलों में सजी रहे तैयारियां, कॉर्बेट में लौटेगा पर्यटकों का हुजूम!

इसके लिए उन्होंने नगर मजिस्टेªट देहरादून तथा मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून को दूरभाष पर वार्ता कर कार्यवाही करने को कहा। फर्जी अभिलेख के आधार पर मृतक व्यक्ति को जीवित दिखाकर  भूमि विक्रय करने के प्रकरण पर संबंधितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाने के निर्देश दिए। आयुक्त गढवाल मण्डल ने उप जिलाधिकारियों को खतौनी अद्यतन करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  आईएएस ललित मोहन रयाल ने थामा नैनीताल का नियंत्रण, तेजी से होगा कामकाज

बैठक में आईजी गढवाल के.एस नगियाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन देहरादून डाॅ एस के बरनवाल,संयुक्त सचिव एमडीडीए रजा अब्बास, उप जिलाधिकारी सदर नरेश चन्द्र दुर्गापाल, उप जिलाधिकारी कोटद्वार प्रमोद कुमार,उप जिलाधिकारी डोईवाला शैलेन्द्र नेगी, एसएनए नगर निगम ऋषिकेश रमेश सिंह रावत,डीयूएसपी रमा देवी,  टैक्स रिव्यू अधिकारी नगर निगम देहरादून राहुल कैन्तुरा आदि उपस्थित थे।

Ad_RCHMCT