“ऑपरेशन रोमियो” के तहत रामनगर क्षेत्र में चला सघन चेकिंग अभियान, 125 चालान और 3 वाहन सीज

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal ramnagarरामनगर-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद नैनीताल, श्री प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा-निर्देशन में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और शहर में अराजक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु “ऑपरेशन रोमियो” अभियान निरंतर रूप से चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक 16 सितंबर को रामनगर क्षेत्र में यह विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें व्यापक स्तर पर चेकिंग एवं निगरानी की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अनियोजित और अवैध गतिविधियों पर MDDA की बड़ी कार्रवाई

अभियान का सफल संचालन क्षेत्राधिकारी रामनगर श्री सुमित पांडेक्षेत्राधिकारी लालकुँवा श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल, तथा प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी द्वारा अपनी-अपनी टीमों के साथ किया गया।
अभियान के अंतर्गत कोतवाली रामनगर के भवानीगंज, ट्रक यूनियन, लखनपुर, कोसी बैराज, बेलगढ़, टेड़ा रोड, शिवलालपुर चुंगी, चोरपानी चौराहा, पुराना कोटद्वार रोड और आमडण्डा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सघन चेकिंग की गई।

यह भी पढ़ें 👉  यूओयू के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने 18,000 छात्रों को दी डिग्री


अभियान की प्रमुख उपलब्धियाँ:
✅ पुलिस अधिनियम के तहत:
• कुल 125 चालान
• जुर्माना: ₹31,250/
✅ मोटर वाहन अधिनियम (एम०वी० एक्ट) के अंतर्गत:
• कुल 08 चालान
• संयोजन शुल्क: ₹2,500/
• 03 वाहन सीज किए गए


नैनीताल पुलिस का संदेश:
• महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि है – यह हमारी प्राथमिकता है और समाज का भी कर्तव्य।
• यातायात नियमों का पालन करें – दुर्घटनाओं से बचें, सुरक्षित रहें।
• नशे से दूर रहें – खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों की जान भी बचाएँ।
• अशांति फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई – अपराध और अराजकता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Ad_RCHMCT