इंटरनेशनल पायनियर्स ने घिल्डियाल व मठपाल को मानव सेवा सम्मान से किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

इंटरनेशनल पायनियर्स रामनगर की नव गठित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक पीरूमदारा में सम्पन्न हुई जिसमें समाज सेवा के क्षेत्र में टीम “नेकी की दीवार” के संयोजक तारा चन्द्र घिल्डियाल तथा रचनात्मक शिक्षण मंडल के नवेंदु मठपाल को मानव सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।संस्थापक संतोष मेहरोत्रा अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने सम्मान पुरुष्कार प्रदान किया।

इस अवसर पर संस्थापक संतोष कुमार मेहरोत्रा ने सभी सदस्यों को वसुधैव कुटुंबकम की भावना को चरितार्थ करने पर बल दिया तथा समाज के वंचित वर्गों की सेवा करने का आह्वन किया।
महाविद्यालय प्रवक्ता जी सी पन्त द्वारा दोनों समाजसेवियों द्वारा किये गए विभिन्न सामाजिक कार्यों की जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  युवक की मौत मामले में हत्या का मुकदमा, जांच में जुटी पुलिस

तारा चन्द्र घिल्डियाल द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि सभी संस्थाओं को वंचित वर्गों के उत्थान के लिए सामूहिक प्रयास किये जाने की आवश्यकता है।
वहीं नगर के दस समाजसेवियों ने डाक्टर अभिषेक ,सुभाष अग्रवाल,राजू लकचौरा नीरज अग्रवाल,पीयूष अग्रवाल,गिरजा शंकर, यश मेहरोत्रा,उदित अग्रवाल ,संजय अग्रवाल,अमर अग्रवाल,तारा चंद्र घिल्डियाल, ने इण्टरनेशनल पायनियर्स क्लब की सदस्यता ग्रहण की, जिन्हें पायनियर कैप पहनाकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बिग अपडेट-श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने संभाला मोर्चा,देखिये VIDEO

सुधा मेहरोत्रा लक्की महिला पायनियर्स और सरस् अग्रवाल पुरुष लक्की पायनियर चुने गये।कार्यवाही का संचालन राष्ट्रीय महासचिव नवीन तिवारी ने किया।पूर्व सचिव वीरेंद्र रावत,और पूर्व अध्यक्ष दीवान नयाल पूर्व वर्ष मे की गई समाजसेवा को लेकर सम्मानित किया।ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित विशाल शर्मा का पूर्व महासचिव हेम भट्ट ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।श्री शर्मा ने हल्द्वानी में शीघ्र पायनियर की शाखा खोलने का आश्वासन दिया।
सचिव दीपांशु अग्रवाल ने वर्तमान में संस्था द्वारा किया गए तथा आगे किए जाने वाले कार्यों पर प्रकाश डाला।
श्रीमती सुमन अग्रवाल महिला पायनियर की अध्यक्ष चुने गई।