हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण में बाधक बने अतिक्रमण पर चली जेसीबी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण कार्य में बाधक बन रहे अतिक्रमण पर रविवार को एक बार फिर बड़ी कार्रवाई हुई है। इस बीच जिला प्रशासन ने भारी विरोध के बीच कालाढूंगी चौराहा के पास नैनीताल रोड में अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पंचायत चुनाव: वोटर लिस्ट ऑनलाइन, चुनाव में पारदर्शिता के नए आयाम

रविवार को जिला प्रशासन ने भारी पुलिस फोर्स के साथ कालाढूंगी चौराहे और बरेली रोड पर पक्के अतिक्रमण को ध्वस्त किया। अतिक्रमण तोड़ने के दौरान कालाढूंगी चौराहे के पास कुछ लोगों के साथ प्रशासन की तीखी नोकझोंक भी हुई। यह कार्रवाई सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई और एसडीएम परितोष वर्मा के नेतृत्व में की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, देहरादून, नैनीताल सहित कई जिलों में अलर्ट जारी

इस दौरान शहर कोतवाल राजेश यादव अपनी पुलिस टीम के साथ उपस्थित थे, जिन्होंने नोकझोंक कर रहे लोगों को समझाया। एक दुकानदार गुस्से में आकर छत पर चढ़ गया, लेकिन पुलिस ने उसे समझा-बुझाकर नीचे उतार लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी में भूस्खलन से मचा हड़कंप, लेबर कैंप चपेट में – 10 श्रमिकों को बचाया गया, 9 अब भी लापता

सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया कि जिला अधिकारी के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई की गई।

Ad_RCHMCT