दोस्त की शादी में शामिल होने गया कनिष्ठ सहायक करने लगा स्मैक तस्करी, गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

किच्छा। पुलिस को नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। अल्मोड़ा में सिंचाई विभाग के कनिष्ठ सहायक को पुलिस ने स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। उसे एनडीपीएस एक्ट में निरूद्ध किया गया है। 

पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान एसआई राजेन्द्र पन्त बंडिया की ओर विजय कुमार व अजय कुमार के साथ जा रहे थे कि एक व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगा। दबोचने पर बोला कि उसके पास कुछ नहीं है, वह एक दोस्त से मिलने आया था। सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना नाम सुरेश तिवारी निवासी वार्ड 9 कोटी अठवाला थाना रानी पोखरी, जिला देहरादून, हाल पता सिंचाई विभाग अल्मोड़ा में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत बताया। उससे छह ग्राम स्मैक बरामद हुई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- शोभायात्रा के चलते शुक्रवार को लागू रहेगा डायवर्जन प्लान

पुलिस ने बताया कि उससे 7120 रुपये भी मिले। आरोपी सुरेश अपने दोस्त राजू उर्फ राजू बोरा निवासी खोलरा, अल्मोड़ा के साथ दो दिन पहले अपने अन्य दोस्त की शादी में आया था। वह भी इसके साथ ही था, लेकिन वह इससे पीछे था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali