काशीपुर – असम निवासी युवती ने अपनी सौतेली भाभी व उसके दोस्त पर उससे जबरन मसाज पार्लर में काम करने का दबाव बनाने आरोप लगाया है। साथ ही मसाज पार्लर में काम करने से इनकार के बाद सौतेली भाभी के दोस्त पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है।
पुलिस ने यहां आसाम की एक लड़की को स्पा सेंटर में काम दिलाने के नाम पर देह व्यापार के धंधे में धकेलने के आरोप में पति पत्नी को गिरफ्तार किया है। जबकि स्पा सेंटर संचालक फरार होने में कामयाब हो गया।
मामले का खुलासा करते हुए एएसपी/सीओ एपी कोंडे ने बताया कि आसाम निवासी एक युवती ने थाने में आकर बताया कि एक महिला निवासी 662, नीर विहार, मदनपुर दबास उत्तरी दिल्ली, उसे यहां एक स्पा सेंटर में काम करने के लिये लेकर आयी थी। लेकिन पार्लर में महिला व मसाज पार्लर के स्वामी द्वारा उसे पार्लर में देह व्यापार करने व गन्दे कामों के लिये उत्प्रेरित कर रहे थे। जब उसने इस काम के लिए मना किया तो सपना के पति डेविड ने उसके साथ छेड़खानी करते हुए मारपीट की गई।
युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआईआर और अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर तथा एएसपी/सीओ काशीपुर के आदेश से प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी द्वारा एसएसआई प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में एसआई बीना पपोला के द्वारा शुक्रवार को रेलवे स्टेशन, काशीपुर से मुखबिर की सूचना पर महिला व उसके पति इशाक उर्फ डेविड को गिरफ्तार किया है।


