काशीपुर-यहाँ बुर्का पहनकर तमंचा दिखाकर ज्वैलर्स की दुकान को लूटने का प्रयास,महिला के शोर मचाने पर भागे लूटेरे,देखिये वीडियो।।

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – गुरुवार को दोपहर गौतमी होटल के पीछे केशव पुरम में नरेश कुमार वर्मा की ज्वैलर्स की दुकान में 02 व्यक्ति जिनमें एक व्यक्ति बुर्का पहने हुए था। दोनों व्यक्तियों ने ज्वैलर्स की दुकान में तमंचा दिखाकर लूटने का प्रयास किया। दुकानदार महिला द्वारा शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोग आ गये। जिन्हें देखकर उक्त दोनों व्यक्ति तमंचा दिखाते हुए मौके से भाग गये तथा उनकी मोटर साईकिल मौके पर छूट गयी। भागते हुए सामने से आ रहे मोटर साईकिल सवार रमेश चन्द्र शर्मा पुत्र चिन्तामणी शर्मा, उपनिरीक्षक अभिसूचना विभाग काशीपुर को उक्त दोनों व्यक्ति तमंचा दिखाकर उसकी मोटर साईकिल लूट कर भाग गये। जिस सम्बन्ध में थाना आईटीआई पर मु० एफआईआर नं० 348/21 धारा 392 आईपीसी पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः महिला दरोगा से दुष्कर्म, सिपाही पर वीडियो बनाने का भी आरोप


अवगत कराना है कि घटनास्थल सुनार की दुकान पर उक्त बदमाश अपनी मोटर साईकिल छोड़कर भाग गये थे। उक्त घटना के सम्बन्ध में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज व पूछताछ पर अहम सुराग हाथ लगे हैं। जल्दी ही घटना का खुलासा किया जायेगा।