काशीपुर-चलती मोटरसाइकिल से मोबाइल छीन कर भागने वाले झप्पटामार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-चलती मोटरसाइकिल से मोबाइल छीन कर भागने वाला झप्पटामार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।

चलती मोटरसाइकिल से मोबाइल छीन कर भागने वाला अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस ने की कार्यवाही।

मंगलवार को थाना हाजा पर वादी मुकदमा सर्वेश सिंह पुत्र भोजवीर सिंह निवासी मकान नम्बर 42 गिरीताल काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर ने उपस्थित थाना पर एक तहरीर बाबत सोमवार की रात्रि करीब 9 बजे गिरीताल रोड पर

एक अज्ञात मोटरसाईकिल सवार द्वारा फोन झप्पटामार कर भाग जाने व उसी दिन वादी मुकदमा महेंद्र अरोरा पुत्र लक्ष्मण दास निवासी मोहल्ला शिवनगर गिरीताल काशीपुर उधम सिंह नगर द्वारा दिनांक 29/5/2022 को अपने सूरज मेडिकल स्टोर रामनगर रोड के सामने खड़ी अपनी स्वयं की मोटरसाइकिल संख्या यूके 06 के 2408 के अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिए जाने बाबत भी दर्ज कराई गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-छोई ग्रामीण क्षेत्र को नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण के मास्टर प्लान से बाहर करने की मांग, विधायक को सौंपा ज्ञापन

पुलिस अधीक्षक काशीपुर एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर के दिशा निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के नेतृत्व में दोनों घटनाओं के अनावरण हेतु एक पुलिस टीम का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा दोनों घटना स्थलों का निरीक्षण कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। दोनों घटना स्थलों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर यह पर बात प्रकाश में आई कि दोनों घटनाओं को कार्य करने वाला एक ही व्यक्ति है।

यह भी पढ़ें 👉  राजनीति की साजिश: विपक्षी को फंसाने के लिए पूर्व जिपं सदस्य ने रच दी खुद की हत्या की कहानी

जिस पर टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी व मुखबिर की सूचना के आधार पर आज बुधवार की प्रातः अलीगंज रोड काशीपुर के पास अभियुक्त अभिषेक कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी गिन्नी खेड़ा थाना आईटीआई जनपद उधम सिंह नगर उम्र 20 वर्ष को लूटे गए मोबाइल फोन एवं चोरी गई मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि वह नशे का आदी है अपने नशे के शौक को पूरा करने के लिए और लगातार अपराध करने के उद्देश्य से उसने चोरी की मोटरसाइकिल से लूट व झपपट्टेमारी की योजना बनाई जिस पर उसके द्वारा मोटरसाइकिल चोरी कर उसी मोटरसाईकिल से मोबाइल झप्पटेमारी की घटना को अंजाम दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मासूम का अपहरण, छेड़छाड़ का जाल; बच्चे का सौदा हुआ बेनकाब, पुलिस ने पकड़ा गिरोह!

आज वह उक्त चोरी की मोटरसाइकिल से सवार होकर लूटे गए मोबाइल फोन को बेचने काशीपुर आ रहा था की पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया तथा अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

Ad_RCHMCT