काशीपुर पुलिस द्वारा लम्बे समय से फरार चल रहे वाँछित अभियुक्त रामनगर निवासी को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal kashipur-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर श्री मणिकांत मिश्रा द्वारा वांछित/मफरुर/ईनामी अभियुक्तो के धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत,  पुलिस अधीक्षक काशीपुर श्री स्वपन किशोर के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी  काशीपुर श्री दीपक सिंह के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली काशीपुर श्री हरेन्द्र चौधरी के मार्ग दर्शन में

कोतवाली काशीपुर में पंजीकृत एफ0आई0आर0न0 302/2025 अन्तर्गत धारा 109/115(2)/352 B.N.S. का वांछित अभियुक्त आदित्य सैनी उर्फ मिंटा पुत्र राकेश सैनी निवासी ग्राम ललितपुर पीरुमदारा थाना रामनगर जनपद नैनीताल उम्र 24 वर्ष जो कि लम्बे समय से फरार चल रहा था

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा: तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को कुचला

जिसके विरुद्ध गैर जमानती वारण्ट व धारा 84 B.N.S.S. की आदेशिका माननीय न्यायालय से जारी की गयी थी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे। इसी क्रम में आज शुक्रवार को

यह भी पढ़ें 👉  धर्म और न्याय की रक्षा में साहिबजादों का बलिदान अतुलनीय: सीएम धामी

वांछित अभियुक्त आदित्य सैनी उर्फ मिंटा पुत्र राकेश सैनी निवासी ग्राम ललितपुर पीरुमदारा थाना रामनगर जनपद नैनीताल उम्र 24 वर्ष को भीमनगर से आगे बैहला पुलिया पर गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त मुकदमे मे 02 नामजद अभियुक्त पूर्व से न्यायिक अभिरक्षा मे भेजे जा चुके है । अभियुक्त आदित्य सैनी उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । 

यह भी पढ़ें 👉  बाइक सवार बदमाशों का कहर: पुलिस सुरक्षा में जा रहे अपराधी को मारी गोली

नाम पता अभियुक्त –
आदित्य सैनी उर्फ मिंटा पुत्र राकेश सैनी निवासी ग्राम ललितपुर पिरुमदारा थाना रामनगर जनपद नैनीताल उम्र  24

गिरफ्तारी टीम –
प्रभारी निरीक्षक श्री हरेन्द्र चौधरी, व0उ0नि0 श्री के0सी0 आर्य, चौकी प्रभारी कुण्डेश्वरी श्री चन्दन सिंह बिष्ट, उ0नि0 कंचन कुमार पड़लिया, हे0कानि0 जितेन्द्र बिष्ट, कानि0 मुकेश कुमार, कानि0 जगदीश पपने, कानि0 किशोर सिंह, कानि0 वीरेंद्र सिंह मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT