काशीपुर-यहाँ युवक की सिर कटी लाश मिलने से मचा हड़कंप,जांच में जुटी पुलिस।।

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आ रही है जहाँ एक दर्दनाक शव मिलने से सनसनी फैल गई बताया जा रहा है कि युवक कुछ दिन पूर्व संदिग्ध हालात में लापता हो गया था जिसकी 19 नवंबर को गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

मिली जानकारी के अनुसार आईटीआई थाना क्षेत्र में एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई। युवक का धड़ सिंचाई विभाग की नहर बने दलदल से बरामद हुआ वहीं जबकि सिर और एक हाथ की अभी खोज की जा रही है। परिजनों ने युवक के दोस्त पर ही हत्या का शक जताया था। हालांकि अभी तक युवक की हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस को बड़ी सफलताः 5 साल से फरार पांच हजार का ईनामी गिरफ्तार

जोशी का मजरा, थाना आईटीआई निवासी राजाराम का बेटा विशाल कुमार (21) 18 नवंबर को संदिग्ध हालात में लापता हो गया था। परिजनों ने आईटीआई थाने में 19 नवंबर को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिजनों ने विशाल के दोस्त संदीप सिंह पर उसे गायब करने का शक जताया था। इस पर पुलिस संदीप से पूछताछ कर रही थी। बुधवार को संदीप की निशानदेही पर पुलिस ने यूपी क्षेत्र की रजपुरा सिंचाई नहर से विशाल का धड़ बरामद कर लिया। शव नहर में बने दलदल में धंसा हुआ था। हालांकि पुलिस को सिर और एक हाथ नहीं मिला है। खोजबीन जारी है। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला हत्या में तरमीम कर जांच शुरू कर दी है। वहीं शव मिलने से परिवार मे कोहराम मच गया वहीं इलाके मे हड़कंप मच गया है।