केदारनाथ उपचुनावः नौवें राउंड में किसे मिले कितने वोट, देखें अपडेट

ख़बर शेयर करें -

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में वोटों की गिनती जारी है। इस चुनाव में कुल 58.89 प्रतिशत मतदान हुआ, जो कि एक महत्वपूर्ण आंकड़ा है। केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में कुल 90,875 मतदाता हैं, जिनमें 45,956 महिला और 44,919 पुरुष मतदाता शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  वर्दी पहन सोशल मीडिया में अश्लील पोस्ट करना महिला को पड़ा महंगा, मुकदमा

स्थानीय और राज्य स्तर पर यह चुनाव राजनीति के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है, और वोटरों की संख्या के हिसाब से यह उपचुनाव राज्य की राजनीतिक दिशा तय करने में अहम भूमिका निभा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः रिश्वत लेते सहायक नियंत्रक रंगेहाथों गिरफ्तार

9वां राउंड के बाद

भाजपा-आशा नौटियाल- 15833

कांग्रेस- मनोज रावत-12566
निर्दलीय- त्रिभुवन चौहान-8471

9वां राउंड- प्रत्याशी और वोट

भाजपा-आशा नौटियाल- 2137
कांग्रेस- मनोज रावत-1933
यूकेडी- आशुतोष भंडारी-558
पीपीआई डेमोक्रेटिक- प्रदीप रोशन रूडिया 60
निर्दलीय- त्रिभुवन चौहान-536
निर्दलीय- कैप्टन आरपी सिंह-58

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali