एमसीडी के द्वारा दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ की जा रही कार्यवाही पर केजरीवाल ने दिया यह बयान

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली में हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही पर सीएम केजरीवाल का एक बड़ा बयान सामने आया है जानकारी के अनुसार बता दे कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ हो रही MCD की कार्रवाई पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली में 63 लाख लोगों पर बुलडोजर चलाए जाने की एमसीडी की योजना है। केजरीवाल ने कहा कि ये आजाद भारत का सबसे बड़ा विध्वंस होगा। केजरीवाल ने कहा कि हम भी अतिक्रमण के खिलाफ हैं, पर MCD का तरीका गलत है। उन्होंने कहा, ‘कई लोग अपने कागज भी दिखा रहे हैं, पर उन्हें देखा नहीं जा रहा। जिस तरीके से अतिक्रमण हटाया जा रहा है, हम उसके खिलाफ है।

यह भी पढ़ें 👉  रेलवे बोर्ड एग्जाम में 4 लाख की डील! नकल पर्ची के साथ अभ्यर्थी गिरफ्तार

राष्ट्रीय राजधानी की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के नेताओं की आज अहम बैठक बुलाई गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से बुलाई गई इस बैठक में आप के सभी विधायक मौजूद रहेंगे।


अतिक्रमण हटाने को लेकर एमसीडी (MCD) की बुलडोजर कार्रवाई पर अरविंद केजरीवाल ने निशाना साधा है. केजरीवाल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि बीजेपी (BJP) को एमसीडी की सत्ता में बने रहने का नैतिक हक नहीं है. ऐसे में जब चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) निगम की सत्ता में आएगी तो वो दिल्ली को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराने के साथ किसी को बेघर नहीं होने देगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) नाबालिगों के यौन उत्पीड़न के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने बिजनौर से किया गिरफ्तार, भेजा जेल

सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘इस तरह तो दिल्ली में 80 फीसदी अतिक्रमण है तो क्या ऐसे में ये लोग सारी कच्ची कॉलोनी, झुग्गियों को तोड़ देंगे. ऐसा करने से करीब 63 लाख लोग सीधे तौर पर प्रभावित होंगें. इन लाखों लोगों के घर और दुकाने टूटने के लिए आखिर कौन जिम्मेदार होगा?’


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हम दिल्ली के लोगों को भरोसा दिलाते हैं कि अतिक्रमण और अवैध रूप से बनी हुई दिल्ली की समस्या का हम समाधान करेंगे। कच्ची कॉलोनी में रह रहे लोगों को मालिकाना हक दिलाएंगे। दिल्ली को झुग्गियों से भी मुक्ति दिलाएंगे।

आपको बताते चलें कि राष्ट्रीय राजधानी में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जंग जारी है. अभी तीन दिन पहले भी दो जेसीबी बुलडोजर एक साथ सड़क के दोनों किनारों पर शेड और सीढ़ियों जैसे अवैध अतिक्रमण को हटाते नजर आए थे. इस दौरान वहां पर पुलिस फोर्स भी तैनात रही निगम का बुलडोजर विष्णु गार्डेन के अलावा नजफगढ़ के चावला क्षेत्र में भी चला था. ऐसे में जिनका अतिक्रमण ढ़हाया गया उन लोगों का कहना है कि हमें बिना बताए यानी नोटिस दिए बिना बुलडोजर चलाया गया. ऐसे में अगर एमसीडी ने हमें खबर की होती तो वो खुद से अतिक्रमण हटा लेते। एमसीडी के द्वारा चलाए जा रहे अभियान को केजरीवाल ने सही तरीका नहीं बताया है।

Ad_RCHMCT