चन्द्रशेखर जोशी
RAMNAGAR-पर्यावरण में रेडिएशन सूर्य की किरणों, धरती से निकलने वाली ऊर्जा या चट्टानों से निकलने वाली ऊष्मा के कारण होता है ।ज्यादा मात्रा में रेडिएशन से जन्म संबंधी विकार त्वचा संबंधित रोग एवं हृदय संबंधी रोग होने की संभावना रहती है।जापान के हीरोसाकी विश्वविद्यालय में 19 से 22 सितंबर 2023 तक रेडिएशन एवं मानव स्वास्थ्य पर होने वाले प्रभाव पर एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के शोध छात्र कृष्णपाल सिंह को व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया गया है ।
कृष्ण पाल सिंह नेगी वर्तमान में डॉक्टर सुभाष पोखरियाल विभाग प्रभारी भौतिक विज्ञान के निर्देशन में अपना पी एचडी कार्य कर रहे हैं, जो कि प्रोफेसर आरसी रमोला, सीनियर प्रोफेसर गढ़वाल यूनिवर्सिटी के निर्देशन में एक रिसर्च प्रोजेक्ट भी संचालित कर रहे हैं। शोध छात्र की यह यात्रा भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा प्रायोजित की जा रही है । विभाग की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर एम सी पांडे ने विभाग को बधाई देते हुए उत्तम शोध कार्य को बढ़ावा देने की बात कही।