कुमाऊंः ऑल्टो कार 100 मीटर गहरी खाई में गिरी, मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ताजा मामला कुमाऊं मंडल से सामने आया, जहाँ चंपावत जिले के बाराकोट इलाके में  एक ऑल्टो कार (UK03 TA2143) बैक करते समय अनियंत्रित होकर केलाड़ी विद्युत पावर हाउस के पास लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

यह हादसा गुरुवार देर शाम का बताया जा रहा है। हादसे के समय कार में चालक अमित शर्मा (पुत्र जगदीश शर्मा) और विक्रम सिंह (पुत्र कुंवर सिंह), दोनों तल्ला बापरु के निवासी सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय जिला पंचायत सदस्य योगेश जोशी और बाराकोट चौकी पुलिस मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ा हादसा टला, फ्लीट को धक्का देकर स्टार्ट करना पड़ा

पुलिस और स्थानीय युवाओं ने खाई में उतरकर गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को रेस्क्यू किया और सड़क तक लाकर सुरक्षित स्थान पर लाया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें अपनी गाड़ी से लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 3848 लाभार्थियों के बैंक खातों में 33.22 करोड़ रुपये की धनराशि का ऑनलाइन माध्यम से मुख्यमंत्री ने किया वितरण

डॉक्टर अजीम ने बताया कि चालक अमित शर्मा के सिर पर गंभीर चोट लगी है, जिसके कारण उन्हें चंपावत जिला चिकित्सालय के उच्च केंद्र में रेफर किया गया। वहीं, विक्रम सिंह के सिर पर भी चोटें आई हैं, लेकिन उनकी स्थिति खतरे से बाहर है और उनका उपचार लोहाघाट अस्पताल में जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  कार्बेट टाइगर रिजर्व में हाथी सफारी दोबारा शुरू, ये है शुल्क

बाराकोट चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद ने बताया कि चालक कार बैक कर रहा था, तभी वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। उन्होंने यह भी बताया कि हादसे वाली जगह पर क्रैश बैरियर नहीं लगे थे। पुलिस ने दोनों घायलों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है।

Ad_RCHMCT