कुमाऊं-यहां कॉटेज में अंगीठी की गैस से कुक की मौत

ख़बर शेयर करें -

अंगूठी की गैस से मौत होने के कई मामले सामने आने के बावजूद भी लोग लापरवाही करना नहीं छोड़ रहे हैं एक ऐसा ही मामला रानीखेत के मजखाली से सामने आ रहा है यहां एक कॉटेज में अंगीठी की गैस से कुक की मौत हो गई। राजस्व पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। कुक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पकड़ा गया नकली शराब का जखीरा, एक गिरफ्तार

अल्मोड़ा तहसील के गल्ली बस्यूरा गांव निवासी हरीश कुमार, 29 वर्ष मजखाली स्थित कॉटेज में कुक का काम करता था। यहां गेस्ट के लिए खाना बनाने के बाद कुक अपने कमरे में चला गया। गत दिवस की सुबह कॉटेज में ठहरे गेस्ट ने कुक का दरवाजा खटखटाया। काफी देर खटखटाने के बाद जब आवाज नहीं आई तो स्थानीय लोगों की मदद से कुंडी तोड़कर दरवाजा खोला गया। यहां कमरे में हरीश बेसुध पड़ा था। हरीश के पास जालीदार अंगीठी रखी थी। सूचना के बाद राजस्व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। राजस्व पुलिस के अनुसार हरीश की मौत अंगीठी की गैस लगने से हुई है। ठंड से बचने के लिए हरीश अंगीठी का कमरे में ले आया और इस दौरान उसकी आंख लग गयी। और कमर में दम घुटने से उसकी मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में करवट लेगा मौसम, जताई जा रही ये संभावना

पुलिस ने शव को रानीखेत राजकीय चिकित्सालय में पहुंचाया। जहां शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। युवक की आर्थिक हालत काफी खराब बताई जा रही है। मृतक के दो छोटे बच्चे हैं और अपने परिवार में कमाई करने वाला एकमात्र सदस्य था।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali