भूमि बेचने के नाम पर ठगी करने वाले अभियुक्त को कुंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

भूमि बेचने के नाम पर ठगी करने वाले अभियुक्त को कुंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिनांक 29-01-2022 की मो० शफी पुत्र अब्दुल रहीम, निवासी गढीमान्यावाला, थाना -अफजलगढ, जिला -बिजनौर (उत्तर प्रदेश) ने थाना -कुंडा पर FIR -NO -22/2022 U/5 -420/506 IPC बनाम जाहिद हुसैन

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) सीएम धामी के निर्देश पर डीपीआरओ के आदेश रद्द

पुत्र चुन्ना हुसैन ,निवासी- काजीबाद मौहल्ला कटोराताल काशीपुर, जनपद- उधमसिंह नगर के विरुद्ध बाबत अभियुक्त जाहिद द्वारा खुद को ग्राम बैलजुडी स्थित भूमि बेचने के नाम पर पांच लाख रुपये ठगने के सम्बन्ध पंजीकृत कराया था।

यह भी पढ़ें 👉  करवाचौथ की खरीददारी के दौरान चोरी करने वाली बुवा भतीजी महिला चोर गैंग को पुलिस ने चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार

विवेचना के क्रम में अभियुक्त की काफी तलाश की गयी परन्तु अभियुक्त के द्वारा कोई सहयोग विवेचना में नहीं किया गया।

मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त जाहिद हुसैन उपरोक्त को आज दिनांक 24-05-2022 को समय- 18.30 बजे बड़ा गुरुद्वारा काशीपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को नियत समय पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा |

यह भी पढ़ें 👉  मासूम का अपहरण, छेड़छाड़ का जाल; बच्चे का सौदा हुआ बेनकाब, पुलिस ने पकड़ा गिरोह!

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
जाहिद हुसैन पुत्र चुन्ना हुसैन निवासी काजीबाद मौहल्ला कटोराताल काशीपुर जनपद उधमसिंह नगर उम-52 वर्ष

Ad_RCHMCT