भूमि बेचने के नाम पर ठगी करने वाले अभियुक्त को कुंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

भूमि बेचने के नाम पर ठगी करने वाले अभियुक्त को कुंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिनांक 29-01-2022 की मो० शफी पुत्र अब्दुल रहीम, निवासी गढीमान्यावाला, थाना -अफजलगढ, जिला -बिजनौर (उत्तर प्रदेश) ने थाना -कुंडा पर FIR -NO -22/2022 U/5 -420/506 IPC बनाम जाहिद हुसैन

यह भी पढ़ें 👉  सेना भर्ती स्थल में युवाओं की अराजकता, गेट तोड़ने से मच गई भगदड़, दो घायल

पुत्र चुन्ना हुसैन ,निवासी- काजीबाद मौहल्ला कटोराताल काशीपुर, जनपद- उधमसिंह नगर के विरुद्ध बाबत अभियुक्त जाहिद द्वारा खुद को ग्राम बैलजुडी स्थित भूमि बेचने के नाम पर पांच लाख रुपये ठगने के सम्बन्ध पंजीकृत कराया था।

विवेचना के क्रम में अभियुक्त की काफी तलाश की गयी परन्तु अभियुक्त के द्वारा कोई सहयोग विवेचना में नहीं किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  युवक के घर में जा धमका यूट्यूबर, मारपीट और हंगामा

मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त जाहिद हुसैन उपरोक्त को आज दिनांक 24-05-2022 को समय- 18.30 बजे बड़ा गुरुद्वारा काशीपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को नियत समय पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा |

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) हाजिरी लगाकर नदारद मिले प्रधानाध्यापक, निलंबित

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
जाहिद हुसैन पुत्र चुन्ना हुसैन निवासी काजीबाद मौहल्ला कटोराताल काशीपुर जनपद उधमसिंह नगर उम-52 वर्ष

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali