उत्तराखंड एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: अंतरराज्यीय साइबर ठगी गिरोह की महिला सदस्य गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchदेहरादून, 7 जुलाई 2025 – उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने साइबर क्राइम के खिलाफ एक बड़ी सफलता दर्ज करते हुए अंतरराज्यीय साइबर ठगी गिरोह की एक सक्रिय महिला सदस्य रमनदीप कौर को ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा व्हाट्सएप पर फर्जी प्रोफाइल और अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबरों (अमेरिका आधारित) का इस्तेमाल कर एक पीड़िता से करीब 40 लाख रुपये की ठगी की गई थी।


ठगी का तरीका
पुलिस के अनुसार, मई 2025 में देहरादून निवासी एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे व्हाट्सएप कॉल और मैसेज के जरिए एक महिला ने खुद को सरकारी एजेंसी की अधिकारी बताकर झांसे में लिया। आरोपी ने उसे गोल्ड के बिजनेस के लिए कच्चा माल खरीदने के नाम पर कई बार बड़ी धनराशि ट्रांसफर करवाई। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय नंबर, फर्जी पहचान और तकनीकी हथकंडों का इस्तेमाल कर मानसिक रूप से नियंत्रण बनाया गया, जिससे पीड़िता को यह तक आभास नहीं हुआ कि वह ठगी की शिकार हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  ताबड़तोड़ फायरिंग से सनसनी, बाइक सवार बदमाशों ने मचाई दहशत


गिरफ्तारी और बरामदगी
एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, देहरादून की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रमनदीप कौर पुत्री दलजीत सिंह, निवासी सराली कलां, जिला तरण तारण, पंजाब को गिरफ्तार किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी ने अलग-अलग नामों से व्हाट्सएप अकाउंट बनाए हुए थे, जिनमें से अधिकतर अंतरराष्ट्रीय नंबरों से संचालित होते थे।


गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से निम्नलिखित वस्तुएं बरामद की गईं:
• 02 मोबाइल फोन (अलग-अलग व्हाट्सएप अकाउंट्स सक्रिय)
• 02 फर्जी सिम कार्ड
• 03 डेबिट कार्ड्स
• बैंक पासबुक व अन्य तकनीकी साक्ष्य
अन्य राज्यों में भी दर्ज हैं केस
जांच के दौरान यह भी पता चला कि आरोपी के खातों के माध्यम से मई से जून 2025 के बीच लाखों रुपये का लेनदेन हुआ है। आरोपी के खिलाफ गुजरात, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में साइबर ठगी के कम से कम 4 मामले दर्ज हैं:

जांच और कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री नवनीत सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्री स्वप्न किशोर, पुलिस उपाधीक्षक श्री अंकुश मिश्रा तथा निरीक्षक श्री आशीष गुसाई के नेतृत्व में जांच कर आरोपी की पहचान की गई और उसे गिरफ्तार किया गया।
टीम में शामिल अधिकारी:
• निरीक्षक श्री आशीष गुसाई
• उप निरीक्षक श्री राजेश ध्यानी
• कांस्टेबल श्री सुधीश खत्री
• कांस्टेबल श्री मोहित

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) भारी बारिश का अलर्ट, इस जिले के स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित


डीजीपी की चेतावनी और अपील
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड श्री दीपम सेठ ने आम जनता से अपील की है कि डिजिटल अरेस्ट एक नया साइबर स्कैम है, जिसमें साइबर अपराधी खुद को सरकारी अधिकारी बताकर लोगों को डराते हैं और पैसे की मांग करते हैं। कोई भी सरकारी एजेंसी व्हाट्सएप या कॉल के जरिए डिजिटल अरेस्ट की सूचना नहीं देती।
यदि आपको कोई इस प्रकार की कॉल करता है या धमकाता है, तो तुरंत नजदीकी साइबर क्राइम थाने या 1930 साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करें। इसके अलावा, आप www.cybercrime.gov.in पर भी ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड भारी बारिश के अलर्ट को लेकर सभी डीएम को दिये सावधानी बरतने निर्देश


सावधानी ही सुरक्षा है
एसटीएफ द्वारा नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे किसी भी अजनबी से आने वाले कॉल, लुभावने ऑफर, निवेश योजनाएं, टिकट बुकिंग आदि से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें। किसी भी फ्रेंचाइजी या ऑनलाइन व्यापार में पैसे लगाने से पहले वैरिफिकेशन अवश्य करें।

Ad_RCHMCT