शुक्रवार की सुबह एक भीषण हादसे की खबर सामने आई है। जयपुर में अजमेर हाईवे पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने LPG से भरे टैंकर में धमाका हो गया।
धमाके के बाद आग इतनी भीषण फैली कि करीब 30 से ज्यादा वाहन चपेट में आ गए, और आग की लपटें आसमान को छूने लगीं। इस हादसे में 8 से ज्यादा लोग जिंदा जल गए, जबकि 35 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से झुलस गए। आग की लपटों ने 200 मीटर तक का क्षेत्र को अपनी चपेट में लिया, और गैस रिसाव के कारण आग का दायरा एक किलोमीटर तक फैल गया।
हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ, जब एक LPG से भरा टैंकर अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था। दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास टैंकर यू-टर्न लेने की कोशिश कर रहा था, तभी जयपुर से आ रहा एक ट्रक टैंकर से टकरा गया। टक्कर के बाद धमाका हुआ और गैस का रिसाव होने से आग ने विकराल रूप ले लिया।
गेल इंडिया लिमिटेड के डीजीएम (फायर एंड सेफ्टी) सुखांत कुमार सिंह के अनुसार, एलपीजी का रिसाव होने से पूरा क्षेत्र आग के गोले (फायर बॉल) में बदल गया। घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर गेल की पाइपलाइन भी गुजर रही थी, लेकिन शुक्र है कि उस पर कोई असर नहीं पड़ा।
सूचना मिलते ही 30 से ज्यादा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। सभी घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने घटनास्थल का दौरा किया और हादसे के कारणों की जानकारी ली।