corbetthalchal ramnagar
महिला एकता मंच ने मालधन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से फीजिशियन प्रशांत कौशिक व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अर्चना कौशिक का ट्रांसफर रद्द करने अथवा उनकी जगह दूसरे डॉक्टरों की नियुक्ति व रेडियोलॉजिस्ट, पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, प्रसव, आपरेशन व 24×7 इमरजेंसी सुविधाएं उपलब्ध कराने और नशे पर रोक लगाने की मांग को लेकर मालधन बंद का आह्वान किया था। जिसे मेडिकल स्टोर, हल्वाई और दूध व्यवसायियों के साथ सभी फड़-खोखा वालों व दुकानदारों ने दुकानें बंद रखकर समर्थन दिया।
बंद को लेकर सुबह 7 बजे से ही महिलाएं एवं आम लोग सड़कों पर आ गए तथा उन्होंने दिन में 1 बजे मालधन चौराहे पर धरना देकर जुलूस भी निकाला।
महिला एकता मंच ने मांगें नहीं माने जाने पर भाजपा नेताओं का थाली कनस्तर बजाकर घेराव व अनिश्चितकालीन चक्का जाम करने की भी चेतावनी दी।
सभा को संबोधित करते हुए भगवती आर्य ने कहा कि भाजपा सरकार ने अस्पताल से डाक्टरों का ट्रांसफर करके मालधन क्षेत्र की 40 हजार आबादी को इलाज के अभाव में मरने के लिए छोड़ दिया है। किसी भी दुर्घटना व महिला के प्रसव के समय पहला घंटा गोल्डन आवर माना जाता है इस दौरान इलाज नहीं मिलने पर इंसान की मृत्यु सुनिश्चित है। चाहे वह कितना भी अमीर क्यों न हो।
ममता ने कहा कि भाजपा सरकार जनता को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की जगह शराब की दुकान खोलकर मालधन को नशा परोस रही है। सरकार से 14 मई को शराब की सभी नवसृजित दुकानें बंद करने का आदेश दिया था। उन्होंने इस आदेश को लागू कर गोपाल नगर में पुनः खोली गई शराब की दुकान बंद करने की मांग करते हुए अवैध व कच्ची शराब पर रोक लगाने के लिए विशेष पुलिस टीम के गठन की मांग की।
सभा को सरस्वती जोशी, प्रगतिशील महिला एकता मंच तुलसी छिम्वाल,ग्राम प्रधान चन्द्रनगर जगमोहन, ग्राम प्रधान गोपालनगर संजीव, किसान संघर्ष समिति के ललित उप्रेती, महेश जोशी, समाजवादी लोक मंच मुनीष कुमार, सुरेश चन्द्र खंतवाल, युवा एकता मंच के इन्द्रजीत आदि ने संबोधित किया।
मालधन महिला एकता मंच की संयोजक विनीता टम्टा ने बंद में सहयोग एवं समर्थन के लिए मालधन क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया।




