बिग ब्रेकिंग-कार्बेट टाइगर रिजर्व मे नर हाथी का शव मिलने से हड़कंप

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal Corbett Tiger Reserve कार्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर (नैनीताल)

कार्बेट टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत कालागढ रेंज के कालागढ दक्षिणी बीट, धारा ब्लॉक, क०सं०-4 और 5 का मिलान नूनगढ सहायक नाला दिनांक 25.07.2025 को सांय लगभग 04.00 बजे स्टॉफ को गश्त के दौरान एक वयस्क नर हाथी का एक शव मिला।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड सरकार ने मंत्रियों को दिया बड़ा तोहफा

जिसके दोनों टस्क सुरक्षित पाए गए। शव लगभग 5 से 7 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। हाथी की मृत्यु का कारण प्रथम दृष्टयता प्राकृतिक प्रतीत हो रहा है। जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी मंत्रिमंडल बैठक: स्वास्थ्य, शिक्षा और हरित हाइड्रोजन पर बड़े फैसले

डा० साकेत बडोला, फील्ड डारेक्टर, कार्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर द्वारा उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ को निर्धारित एस०ओ०पी० के अनुसार आवश्यक कार्यवाही करने हेतु एवं आस-पास वन क्षेत्र में सघन गश्त / कॉम्बिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है।

Ad_RCHMCT