पुलिस की गिरफ्त में आई बहुचर्चित अंकित हत्याकांड की मास्टर माइंड

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। बहुचर्चित व्यापारी अंकित चौहान हत्याकांड की मास्टर माइंड शांतिनगर गोरापड़ाव निवासी माही आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गई। पुलिस ने माही के साथ ही उसके कथित प्रेमी को भी गिरफ्तार करने का दावा किया है। हालांकि हत्याकांड को अंजाम देने में माही के सहयोगी की भूमिका निभाने वालीं उसकी नौकरानी ऊषा व उसका पति रामअवतार अभी भी फरार बताए जा रहे हैं। 

गौरतलब है कि बीते 15 जुलाई को हल्द्वानी के तीन पानी क्षेत्र में एक कार में हल्द्वानी के व्यवसायी अंकित चौहान की लाश मिली थी। जिसकी जांच में पुलिस को यह पता चला कि अंकित चौहान की हत्या उसकी प्रेमिका डॉली उर्फ माही ने कोबरा सांप से कटवा कर की है। इस हत्याकांड में मास्टरमाइंड डोली के अलावा उसका आशिक दीप कांडपाल, सपेरा सहित 5 लोग शामिल थे। पुलिस ने सपेरे रमेश नाथ को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य चार आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस ने चारों आरोपियों पर 25- 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- इस चुनाव के लिए नियमावली में होगा बदलाव

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि अंकित हत्याकांड की मास्टर माइंड डॉली उर्फ माही का कई धन्ना सेठों के  साथ सम्बन्ध था। बताया कि माही ने अंकित को पहले अपने प्यार के जाल में फंसाया और फिर उससे पैसे वसूले। माही का मतलब निकल गया तो वो अंकित की अनदेखी करने लगी, लेकिन अंकित माही के मोहपाश में बंध चुका था। माही उससे दूर रहना चाहती थी, लेकिन अंकित के लिए ये मुमकिन नहीं था। हर दिन के साथ बात बिगड़ती गई और मुश्किलें तब खड़ी होने लगीं, जब अंकित माही के काले कारनामों के बीच आने लगा। इसी के बाद माही ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंकित को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और हत्याकांड को अंजाम दे डाला।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali