थाना रामनगर में लंबित कुल 61 मालों के निस्तारण में अधिकतम 328500 रुपए की लगी बोली

ख़बर शेयर करें -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा जनपद के थानों में लंबित मुकदमों के निस्तारण हेतु संबंधित प्रभारी निरीक्षक को को निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी के निर्देशन में थाना रामनगर पर विभिन्न अभियोगों के माल मुकदमाती/मोटर वाहन अधिनियम में सीज वाहनों  के निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत बुधवार को थाना रामनगर प्रांगण में माल निस्तारण कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति में माल मुकदमाती/ सीज वाहनों की निलामी कोतवाली रामनगर परिसर में की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  एम.पी. हिन्दू इंटर कॉलेज रामनगर के दो विद्यार्थियों का राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन

उक्त नीलामी में कुल 61 वाहनों (01 डम्पर , 05 कार , 01 छोटा हाथी , 01 कैन्टर तथा 53 मोटर साइकिल/स्कूटर ) तथा 06 अभियोगों से सम्बन्धित माल मुकदमाती लकड़ी की नीलामी कोतवाली रामनगर परिसर में तहसीलदार रामनगर,क्षेत्राधिकारी रामनगर तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के समक्ष की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ा हादसा टला, फ्लीट को धक्का देकर स्टार्ट करना पड़ा

उक्त निलामी में मौ0 कलीम पुत्र मौ0 नईम निवासी ब्लाक रोड वार्ड नं0 2 बडी मस्जिद के पास खताड़ी थाना रामनगर जनपद नैनीताल, मालिक मैसर्स ईसहाल ट्रेडिंग कम्पनी द्वारा अधिकतम कुल धनराशि 328500 रुपये की बोली लगाकर समस्त माल मुकदमाती / वाहन /लकड़ी को नीलामी में प्राप्त की गयी।

Ad_RCHMCT