चुनाव में लिए गए सभी संकल्पों को पूरा करने और काशीपुर की सूरत बदलने के लिए उनके निरंतर प्रयास रहेंगे-महापौर दीपक बाली

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-महापौर दीपक बाली ने कहा है कि काशीपुर नगर निगम क्षेत्र की देवतुल्य जनता द्वारा दिए गए वोट रूपी आशीर्वाद और उत्तराखंड के जननायक एवं यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निरंतर मिल रहे असाधारण सहयोग के चलते महापौर के रूप में उनके अब तक के 60 दिन के कार्यकाल में प्रथम एवं द्वितीय चरण में 40 करोड़ 43 लाख 50 हजार रुपए की लागत से बनने वाली नालियों  सहित 275 सडकों का निर्माण कार्य धरातल पर गतिमान  हैं और आज अपने कार्यकाल के 60 दिन पूरे होने पर मेरे द्वारा तीसरे चरण में 22 करोड़ 74 लाख रु की लागत से 227 सड़कों की निर्माण प्रक्रिया  शुरू होने जा रही हैं।

आज नगर निगम सभागार में अपने 60 दिन का कार्यकाल पूर्ण होने पर महापौर दीपक बाली ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया कि उन्होंने चुनाव में लिए गए सभी संकल्पों को पूरा करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है और काशीपुर की सूरत बदलने के लिए उनके निरंतर प्रयास जारी है।

काशीपुर पर जगत जननी मां बाल सुंदरी का हमेशा ही आशीर्वाद रहा है और उन्हीं के आशीर्वाद का परिणाम है कि इस बार मां का डोला चमचमाती लाइटों और पक्के मार्ग से होकर मेला प्रांगण स्थित मां के मंदिर पहुंचा है। मां बाला सुंदरी का यही आशीर्वाद रहा तो काशीपुर ऐतिहासिक ढंग से बदलता नजर आएगा।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर- महापौर दीपक बाली ने चार वार्डो में एक करोड़ 24 लाख  रुपए की लागत से बनने वाली सात सड़कों का किया शिलान्यास

श्री बाली ने कहा कि लिए गए  संकल्पों के अलावा भी अनेक विकास कार्य गतिमान हैं। उन्होंने विगत 7 फरवरी को शपथ ग्रहण करते हुए अपनी जनता जनार्दन को साक्षी मानकर सुंदर स्वस्थ और सुरक्षित काशीपुर बनाने का जो वायदा किया था उसको पूरा करने में वे दिन रात लगे हुए हैं और यह सब प्रदेश के युवा हृदय सम्राट तथा विकास की दूरदर्शी सोच रखने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की काशीपुर के प्रति उनकी विशेष उदारता और अथाह प्यार का ही परिणाम है कि मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद के चलते मेरे द्वारा शपथ लेने के तुरंत बाद प्रथम चरण में 18 करोड़ 86 लाख 76 हजार रुपए की लागत से नालियों सहित बनने वाली 117 सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया था जिनका कार्य प्रगति पर है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः पुलिस को बड़ी सफलता, दो नशा तस्कर गिरफ्तार

उसके बाद उन्होंने दूसरे चरण में 21 करोड़  56 लाख 74हजार रुपए की लागत से बनने वाली 161 सड़कों की शुरुआत कराई। इन पर भी कार्य गतिमान है और अब तीसरे चरण में 22 करोड़ 74 लाख रुपए की लागत से बनने वाली  227  सड़कों के निर्माण संबंधी प्रक्रिया पूरी होने के तुरंत बाद मई माह मे शुरू हो जाएंगे।

महापौर ने बताया कि कुल मिलाकर 63 करोड़ 17  लाख रुपए से नालियों सहित बनने वाली 505 सडके धरातल पर बनती नजर आएगीऔर वर्षा ऋतु से पूर्व नगर व ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें नाली एवं पुलिया बनी नजर आएंगी। महापौर श्री बाली ने यह भी बताया कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य बहुत तेजी से किया जा रहा है और प्रथक रूप से 2000 लाइटे और खरीदी जा रही है जिनके लगने के बाद पूरे काशीपुर नगर निगम क्षेत्र में कहीं भी अंधेरा नजर नहीं आएगा। महापौर श्री बाली ने कहा कि इन सभी विकास कार्यों को धरातल पर उतारने हेतु जहां एक और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का आशीर्वाद रहा है वही विकास कार्यों को धरातल पर उतारकर काशीपुर की जनता जनार्दन को समर्पित करने में मेरे सभी पार्षदों, नगर निगम के अधिकारियों , एवं कर्मचारियों का भी भरपूर सहयोग रहा है जिनका मैं दिल की गहराइयों से आभारी हूं और उन्हें साधुवाद देता हूं।

यह भी पढ़ें 👉  नाबालिग से दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग कर वसूले लाखों रुपये, आरोपी गिरफ्तार

महापौर दीपक वाली द्वारा 60 दिन में कराए गए 63 करोड रुपए के कार्यों से खुश होकर काशीपुर डेवलपमेंट फोरम, धर्म यात्रा महासंघ, हिंदू राष्ट्र शक्ति, बार एसोसिएशन, देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ एवं प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल पंजाबी रामलीला कमेटी द्वारा नगर निगम सभागार में उन्हें प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

आज के कार्यक्रम में पार्षद अनीता कंबोज, वैशाली गुप्ता, राशिद फारुकी, मयंक मेहता, अशोक सैनी, शाह आलम, अंजना बीना नेगी, दीपा पाठक, भाजपा नेत्री श्रीमती मुक्ता सिंह, राहुल पैगिया मंडल अध्यक्ष, अर्जुन सिंह, चौधरी समरपाल सिंह, मुकेश चावला, जतिन नरूला, योगेश बिश्नोई, अमन वाली, जसवीर सिंह सैनी, राजीव घई, चक्रेश जैन, जसपाल जस्सी, शोभित गुड़िया, के के अग्रवाल सहित दर्जनो गणमान्य लोग मौजूद रहे।