Corbetthalchal ramnagar-राज्य आंदोलनकारियों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की तरह मिलने वाली समस्त सुविधाएं देने,-उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य आंदोलनकारियों ,उनके आश्रितों के लिए 10% शैतिक आरक्षण कानून लाया गया है।
लेकिन उसका लाभ अभी तक नहीं मिल पा रहा है आपसे निवेदन है कि इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने ,चिह्निनीकरण से वंचित रह गये राज्य आंदोलनकारियों के लिए चिह्निनीकरण आवेदन करने का एक अवसर दिया जाए तथा चिह्निनीकरण के आवेदन लंबित है उन आवेदनों पर तत्काल निस्तारण किया जाए।
बैठक में प्रभात ध्यानी, चंद्रशेखर जोशी, इंदर सिंह मनराल, पुष्कर दुर्गापाल, श्रीमती मोहनी बंगारी, श्रीमती सुमित्रा विष्ट, गणेश बिष्ट, राजेंद्र प्रसाद कुलवे, गिरीश चंद्र खुलवे, देवकीनंदन, भुवन तिवारी नवीन नैथानी ,जगदीश पांथरी,पान सिंह नेगी बिशन सिंह मेहता , धनेश्वरी घिल्डियाल, डी डी सती, डॉक्टर निशांत पपनै, शेर सिंह लटवाल, योगेश सती,
रईस अहमद, योगेश सती, बालम सिंह, नंदन सिंह जग्गी, शेर सिंह लटवाल, अनिल अग्रवालखुलासा , श्रीमती शीला भंडारी, रईस भाई नैनीताल, प्रकाश पाठक, महावीर सिंह विष्ट बिंदुखत्ता, निर्मला जोशी,अनीता सती, हीरा सिंह बिष्ट मोहम्मद वसीम, कमल किशोर बुधानी ,जी सी तिवारी, सुरेंद्र सिंह नेगी ,आनंद सिंह बिष्ट ,बलवंत सिंह डंगवाल ,लीला बोरा, ताराचंद जोशी ,नित्यानंद जोशी सितारगंज, नईम अहमद चौधरी, शांति बिष्ट, पार्वती विष्ट, सुनील ध्यानी,
फैजल खान, सूरजपाल सागर गोली खाल , अमरीक सिंह किच्छा , श्रीमती मोहनी पांडे, पीतांबरी रावत, मनमोहन कनवाल, तारा दत्त नैनवाल, दीपचंद तिवारी, दिनेश सत्यवाली, नरेंद्र बिष्ट, पीतांबर दत्त तिवारी, जगदीश चंद तिवारी सहित बड़ी संख्या में आंदोलनकारी उपस्थित थे।




